डीएम ने की कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की विस्तृत समीक्षा, ई0ओ0 कड़ा और करारी का एक दिन का वेतन रोकने के दिये निर्देश

कौशाम्बी,

डीएम ने की कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की विस्तृत समीक्षा, ई0ओ0 कड़ा और करारी का एक दिन का वेतन रोकने के दिये निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी ने उदयन सभागार में कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की विस्तृत समीक्षा की।बैठक में डीएम ने विभागवार राजस्व वसूली की प्रगति की विस्तृत समीक्षा के दौरान वाणिज्यकर विभाग, खनन, स्टाम्प व रजिस्ट्रेशन एवं परिवहन में लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली में प्रगति लाने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को कार्ययोजना बनाकर लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली में प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को और अधिक प्रवर्तन कार्य करने के भी निर्देश दिए।

डीएम ने मण्डी समिति की समीक्षा के दौरान मण्डी समिति-अजुहा द्वारा प्रवर्तन के कार्य में धीमी प्रगति पाये जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए वेतन रोकने के निर्देश दियें। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों से कहा कि मासिक लक्ष्य को लेकर वसूली न करें, वार्षिक लक्ष्य को लेकर ही वसूली सुनिश्चित करें। उन्होंने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अगले माह में लक्ष्य के सापेक्ष वसूली करना सुनिश्चित करें, लक्ष्य के सापेक्ष वसूली न पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेंगी।

उन्होंने सभी ई0ओ0 को संपत्ति रजिस्टर तैयार करने के निर्देश दियें। उन्होंने सरकारी भूमि पर हुए अवैध अतिक्रमण को चिन्हित कर उस पर हुए अवैध अतिक्रमण को तत्काल हटवाये जाने के निर्देश दियें। ई0ओ0 कड़ा के बैठक में अनुपस्थित रहने पर डीएम ने नाराजगी प्रकट करते हुए एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दियें। इसी प्रकार ई0ओ0 करारी द्वारा संपत्ति रजिस्टर बनाने की कार्यवाही अभी तक न शुरू किये जाने पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया इनका वेतन तब तक आहरित न किया जाय, जब तक संपत्ति रजिस्टर तैयार न हो जाय।ARTO द्वारा राजस्व वसूली के सम्बन्ध में सही जानकारी न दिये जाने पर डीएम ने शो-काज नोटिस जारी करने के निर्देश दियें।

इस अवसर पर एडीएम वित्त एवं राजस्व अरूण कुमार गोंड,एडीएम (न्यायिक) प्रबुद्ध सिंह एवं सभी एसडीएम सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor