कौशाम्बी,
डीएम ने जनपद में हुई जमीन की बड़ी रजिस्ट्री में से एक का मौके पर जाकर किया स्थलीय सत्यापन,स्टाम्प में मिली कमी,
यूपी के कौशाम्बी जनपद के विभिन्न उपनिबन्धक कार्यालयों में पंजीकृत होने वाले विक्रय विलेखों (रजिस्ट्री बैनामा) में सबसे बडे मूल्य के विक्रय विलेख में से एक विक्रय विलेख संख्या-5674/2024 पंजीकृत 31.08.2024 विक्रीत गाटा संख्या 268 व 270 मि० रक्बा 2280 वर्गमीटर स्थित सम्पत्ति मौजा-मिर्जापुर उर्फ खोजवा, परगना करारी तहसील मंझनपुर जनपद कौशाम्बी में वर्णित सम्पत्ति का स्थलीय निरीक्षण डीएम मधुसूदन हुल्गी द्वारा स्वयं सहायक आयुक्त स्टाम्प एवं एसडीएम मंझनपुर के साथ किया गया।
सत्यापन में पाया गया है कि बैनामें द्वारा विक्रीत भूखण्ड की चौहद्दी में स्थित सडक की चौडाई कम दर्शायी गयी है तथा 544 रनिंग फिट में बनी 4 फिट से कम ऊंची बाउण्ड्रीवाल को भी नहीं दर्शाया गया है। तथ्यों को छिपाकर स्टाम्प चोरी की गयी हैं। सर्किल दर सूची के अनुसार विभागीय अधिकारियों से गणना कराने पर विलेख में स्टाम्प शुल्क एवं निबन्धन शुल्क के रूप में 141680-00 रू० का प्रथम दृष्टया राजस्व कमी पायी गयी। स्टाम्प अधिनियम के सुसंगत प्राविधानों के अधीन स्टाम्पवाद दर्ज कर कमी स्टाम्प शुल्क वसूली की कार्यवाही प्रारम्भ करने के लिए डीएम ने सहायक आयुक्त स्टाम्प को निर्देशित किया।