कौशाम्बी,
डीएम ने कृषि विज्ञान केंद्र, महंगांव का भ्रमण कर केंद्र की इकाईयो का किया निरीक्षण,
यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी ने कृषि विज्ञान केंद्र, मंहगॉव का भ्रमण कर केंद्र की इकाईयो का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने केंद्र के वैज्ञानिक-डा0 अजय कुमार, डा0 मनोज कुमार सिंह, डा0 मीनाक्षी सक्सेना, डा0 जितेन्द्र प्रताप सिंह, डा0 नवीन कुमार शर्मा, अखिलेश मिश्र एवं विनयधर शुक्ला के साथ संवाद करते हुए केंद्र पर चल रही गतिविधियो के बारे मे विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने बीज विधायन संयंत्र का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण में केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा0 अजय कुमार ने बीज विधायन की जानकारी देते हुए बताया कि बीज के अंकुरण के लिए सही तापमान, नमी, हवा और रोशनी आदि की ज़रूरत होती है तथा बीज की नमी की मात्रा, बीज की गुणवत्ता और भंडारण को प्रभावित करती है। उन्हांने बताया कि गुणवत्तायुक्त बीज से उत्पादन प्रभावित नहीं होता है।
डीएम ने गृह वैज्ञानिक प्रयोगशाला, वर्मीकम्पोस्ट उत्पादन ईकाई, नर्सरी उत्पादन ईकाई, आई0एफ0एस0 मॉडल, प्राकृतिक खेती ईकाई, बकरी, मछली पालन ईकाई आदि का निरीक्षण किया एवं केंद्र के कार्यो की प्रगति को सराहा।