डीएम ने की प्रोजेक्ट अलंकार के अन्तर्गत 25 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के वृहद निर्माण कार्य के सम्बन्ध में विस्तृत समीक्षा

कौशाम्बी,

डीएम ने की प्रोजेक्ट अलंकार के अन्तर्गत 25 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के वृहद निर्माण कार्य के सम्बन्ध में विस्तृत समीक्षा,

यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी ने सम्राट उदयन सभागार में प्रोजेक्ट अलंकार के अन्तर्गत 25 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के वृहद निर्माण कार्य के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की।

बैठक में डीएम ने राजकीय माध्यमिक विद्यालयों की विस्तृत समीक्षा की, समीक्षा के दौरान पाया गया कि निर्माण कार्यों की प्रगति धीमी है, जिस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य को गुणवत्तापूर्ण एवं समयान्तर्गत पूर्ण कराये जाने के निर्देश समस्त प्रधानाचार्यों/प्रधानाध्यापकों/कार्यदायी संस्था उ0प्र0 समाज कल्याण निर्माण नि0लि0 (यू0पी0सिडको) को दियें है।

उन्होंने सभी को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माण कार्य को समय से पूर्ण कराया जाय, यदि कार्य में कहीं पर भी किसी प्रकार की समस्या आ रहीं है तो इसके लिए सक्षम अधिकारी से समन्वय स्थापित कर आ रहीं समस्याओं का निस्तारण कराते हुए कार्य को आगे बढ़ाया जाय। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में बाउण्ड्रीवाल के कार्य को प्राथमिकता के आधार पर कराया जाय।

डीएम के निरीक्षण करने के बाद भी जीजीआईसी सिराथू में बाउण्ड्रीवाल के साथ अन्य कार्यों का निर्माण कार्य शुरू न कराये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जीजीआईसी सिराथू के प्रिंसिपल का वेतन रोकने के निर्देश दियें। उन्होंने विद्यालयों में विद्युत वायरिंग, साफ-सफाई एवं रंगाई-पुताई सहित अन्य आवश्यक कार्यों को पूर्ण कराये जाने के निर्देश दियें।

इस अवसर पर सीडीओ अजीत कुमार श्रीवास्तव, जिला विद्यालय निरीक्षक सच्चिदानन्द यादव एवं डायट प्राचार्य सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor