डीएम ने की गैर आकांक्षी विकास खण्डों तथा IGRS एवं सीएम डैशबोर्ड के प्रगति की विस्तृत समीक्षा

कौशाम्बी,

डीएम ने की गैर आकांक्षी विकास खण्डों तथा IGRS एवं सीएम डैशबोर्ड के प्रगति की विस्तृत समीक्षा,

यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी ने सम्राट उदयन सभागार में गैर आकांक्षी 03 विकास खण्ड-सिराथू, नेवादा एवं सरसवॉ तथा IGRS एवं सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक की।

बैठक में डीएम ने कहा कि 24 पैरामीटर के तहत विकास खण्डों में तैनात कर्मचारी ग्राम पंचायतों का नियमित रूप से भ्रमण कर शासन द्वारा संचालित विभिन्न विभागीय योजनाओं का सफल क्रियान्वयन गुणवत्तापूर्ण एवं समयान्तर्गत कराये जाने के लिए प्रतिदिन की रिपोर्ट खण्ड विकास अधिकारी को उपलब्ध करायेंगे।खण्ड विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी को रिपोर्ट उपलब्ध करायेंगे एवं हर 4 दिन में समीक्षा कर रिपोर्ट प्राप्त की जायेंगी।

उन्होंने कहा कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर संचालित समस्त विकासात्मक योजनाओं का समयबद्ध एवं प्रभावी रूप से सफल क्रियान्वयन के लिए विकास खण्ड स्तरीय नामित अधिकारी/कर्मचारी आवंटित ग्रामों में उपस्थित होकर योजनाओं का क्रियान्वयन पारदर्शिता एवं गुणवत्तापूर्ण करायें। उन्होंने सीएम डैशबोर्ड के इंडीकेटर्स में जनपद की रैंक की प्रगति की जानकारी प्राप्त करते हुए प्रगति में और तेजी लाने के निर्देश दियें। उन्होंने IGRS के अन्तर्गत प्राप्त शिकायतों का शत-प्रतिशत निस्तारण गुणवत्तापूर्ण एवं समयान्तर्गत कराने के निर्देश दियें।

इस अवसर पर सीडीओ अजीत कुमार श्रीवास्तव, जिला अर्थ एवं सख्याधिकारी अजीत प्रताप सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor