कौशाम्बी,
एसपी ने नशा मुक्ति केन्द्रों की स्थापना, मादक पदार्थों के अवैध कारोबार के विरुद्ध कार्यवाही के सम्बन्ध में की मासिक समीक्षा गोष्ठी,
यूपी के मुख्य सचिव के आदेश के अनुपालन के क्रम में गुरुवार को पुलिस कार्यालय स्थित दुर्गा भाभी सभागार में एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा अपर एडीएम के साथ COTPA अधिनियम के क्रियान्वयन एवं जागरुकता तथा नशा मुक्ति केन्द्रों की स्थापना एवं क्रियान्वयन व मादक पदार्थों, स्वापक एवं मनः प्रभावी औषधि के अवैध कारोबार के विरुद्ध कार्यवाही के सम्बन्ध में मासिक समीक्षा गोष्ठी की ।
गोष्ठी में एएसपी , उपजिला चिकित्साधिकारी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, उपसम्भागीय वन अधिकारी , सीओ , समाज कल्याण अधिकारी , औषधि निरीक्षक , जिला आबकारी अधिकारी , प्रभारी एलआईयू, प्रभारी सीसीटीएनएस, प्रभारी यातायात, व थाना प्रभारी एएचटीयू मौजूद रहे।