डीएम ने की कृषि एवं कृषि संवर्गीय विभागों की योजनाओं की विस्तृत समीक्षा,दिए आवश्यक निर्देश 

कौशाम्बी,

डीएम ने की कृषि एवं कृषि संवर्गीय विभागों की योजनाओं की विस्तृत समीक्षा,दिए आवश्यक निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी ने एनआईसी (वासवदत्ता) सभागार में कृषि एवं कृषि संवर्गीय विभागों की योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की। डीएम ने समीक्षा बैठक में मत्स्य विभाग के अधिकारी को विभागीय समस्त योजनाओं के अन्तर्गत लाभार्थी का चयन करके योजना का लाभ देने के निर्देश दिये गये।

उन्होंने मत्स्य पालाकों को के0सी0सी0 का लाभ दिलाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं-मृदा स्वास्थ्य कार्ड, श्री अन्न, मैकेनाइजेशन, कृषक उत्पादक संगठन, परम्परागत कृषि विकास सहित आदि योजनाओं की समीक्षा की एवं सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजनाओं में लाभार्थी को सुलभ लाभ एवं तकनीकी जानकारी देने के लिए तहसील स्तरीय कृषि मेला का आयोजन किया जाये, जिसमें प्रदर्शनी स्थल पर प्रयोगात्मक जानकारी दिया जाय।

उन्होंने कहा कि किसान उत्पादक संगठनों के माध्यम से मेला/प्रदर्शनी में उन्नतशील कृषकों को नयी तकनीक के बारे में जानकारी प्रदान की जाय। उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत सम्बन्धित बीमा कम्पनी को समस्त बीमा धारकों को प्रमाण पत्र वितरण कराये जाने के लिए कैम्पों का आयोजन कराने एवं समस्त कृषकों की फसलों का बीमा कृषकों की सहमति से कराये जाने के निर्देश दियें।

डीएम ने ए0आर0-कोऑपरेटिव को निर्देशित करते हुए कहा कि विकासखण्ड-मंझनपुर एवं कौशाम्बी की समस्त समितियों को सुदृढ़ीकरण कराये जाने का प्रस्ताव शासन को भेजा जाय। उन्होंने लघु सिंचाई विभाग के अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि आकॉक्षी विकासखण्ड में नवीन तालाब चेक डैम का प्रोजेक्ट तैयार कर प्रस्तुत करें, ताकि शासन में प्रेषित किया जा सकें। उन्होंने जिला उद्यान अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने विभाग में संचालित योजनाओं जिसमें बजट नहीं हैं अथवा कम हैं की बजट की मॉग के तत्काल पत्र प्रेषित करें।

बैठक में मत्स्य, कृषि, उद्यान, पशुपालन, सिंचाई, लघु सिंचाई, यूपीडास्प, कृषि विज्ञान केन्द्र, कृषक उत्पादक संगठनों के सी0बी0बी0ओ0 एवं ए0आर0 कोऑपरेटिव, अधिशाषी अभियन्ता नहर, नलकूप एवं भूमि संरक्षण के अधिकारी मौजूद रहे ।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor