सम्पूर्ण समाधान दिवस में आई शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदाशीनता क्षम्य नहीं:नोडल अधिकारी

कौशाम्बी

शासन की मंशा के अनुरूप जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु जनपद के नोडल अधिकारी/प्रमुख सचिव, उच्च शिक्षा सुभाष चन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में तहसील मंझनपुर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर नोडल अधिकारी ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जन शिकायतों का निस्तारण समयबद्धता एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाय इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदाशीनता क्षम्य नहीं होगी। उन्होने कहा कि जन समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्धता के साथ त्वरित निस्तारण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले बिन्दुओं में से एक है। उन्होने कहा कि शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से कर दिए जाने पर शिकायतकर्ता को बार-बार उसी शिकायत के लिए इधर उधर नहीं भटकना पड़ेगा। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर कुल 85 शिकायती प्रार्थना पत्र दर्ज कराये गये जिनमे से 07 शिकायती प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor