डीएम ने लोगो द्वारा की गई 03 IGRS शिकायतों के निस्तारण का स्वयं मौका मुआयना किया,निस्तारण मिला सही,जताई प्रसन्नता

कौशाम्बी,

डीएम ने लोगो द्वारा की गई 03 IGRS शिकायतों के निस्तारण का स्वयं मौका मुआयना किया,निस्तारण मिला सही,जताई प्रसन्नता,

यूपी के कौशाम्बी जिले में  IGRS सन्दर्भ राख्या-20017424014509 शिकायतकर्ता दुक्खू पुत्र रामस्वरूप निवासी-बमनपुरवा मजरा बंधवा रजबर तहसील मंझनपुर द्वारा पट्ट्टा की पैमाइश कराने के सम्बन्ध में दिये गये शिकायती प्रार्थना पत्र का स्थलीय एवं अभिलेखीय जांच कराया गया, जिसमें पाया गया कि आ०सं०-66 रकबा 0.05780 भूमि बजर के नाम दर्ज है। आराजी में प्रार्थी दुक्खू पुत्र रामस्वरूप को 100 मि० आवासीय पट्टा का आवंटन प्राप्त है, जिसे विपक्षी द्वारा जोत-बो कर अस्थाई रूप में कब्जा किया गया था, जिसेब19 नवंबर को पुनः राजस्व टीम व पुलिस टीम के साथ उपस्थित होकर पैमाइश कर पट्टेधारक दुक्खू पुत्र रामस्वरूप को कब्जा दखल दिया गया, आवेदक कार्यवाही से संतुष्ट है। जिसका सत्यापन डीएम द्वारा मौके पर स्वयं किया गया, जिसका निस्तारण सही पाया गया।

इसी प्रकार IGRS सन्दर्भ स०-92417400003194 शिकायतकर्ता रीता देवी पत्नी भइयन निवासिनी-ग्राम बंधवा रजवर परगना व तहसील मंझनपुर जनपद कौशाम्बी द्वारा कब्जे के सम्बन्ध में शिकायत की गयी थी। प्रकरण का स्थलीय व अभिलेखीय जांच राजस्व टीम द्वारा कराये जाने पर पाया गया कि ग्राम बंधवा रजवर में मौके पर आवेदिका से पॅूछा गया, तो आवेदिका द्वारा अवगत कराया गया कि इस शिकायत से मेरा किसी प्रकार का कोई सरोकार नहीं है। प्रार्थना पत्र गॉव के ही उदल द्वारा दिया जा रहा है। अवैध अतिक्रमण का उल्लेख किया गया तो पाया गया कि गांव के ही उदल द्वारा सड़क के किनारे ग्रामसभा की भूमि पर भैंस बांधकर आवागमन बाधित किए हुए थे। जिसे मौके पर खाली करा दिया गया है। जिसका सत्यापन डीएम द्वारा मौके पर स्वयं किया गया, जिसका निस्तारण सही पाया गया।

IGRS सन्दर्भ संख्या-20017424014902 शिकायतकर्ता कुंवारे लाल पुत्र होरी लाल निवासी-रामपुर बसोहरा तहसील मझनपुर जनपद कौशाम्बी द्वारा जमीन की पैमाइस कराने के सम्बन्ध मे शिकायत की गयी थी, जिसका स्थलीय एवं अभिलेखीय जांच कराया गया, जिसमें पाया गया कि ग्राम-अम्बावा पश्चिम स्थित गाटा सं0-40 सुखराम आदि के नाम संक्रमणीय भूमिधरी अंकित है। गाटा सं०-41 कुवारें लाल आदि के नाम संक्रमणीय भूमिधर अंकित है। स्थलीय पैमाइस कर दोनो गाटों के मध्य की मेड़ के विवाद का समाधान करा दिया गया है। दोनो पक्ष संतुष्ट है। जिसका सत्यापन जिलाधिकारी द्वारा मौके पर स्वयं किया गया, निस्तारण सही पाये जाने पर डीएम ने प्रसन्नता जताई।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor