नोडल अधिकारी ने सरसवां के खरगन गोराजू प्राथमिक एंव पूर्व माध्यमिक विद्यालय का किया आकस्मिक निरीक्षण

कौशाम्बी

जनपद के नोडल अधिकारी /प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा सुभाष चन्द्र शर्मा ने विकास खण्ड सरसवां के खरगन गोराजू प्राथमिक एंव पूर्व माध्यमिक विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अच्छी संख्या में बच्चों की उपस्थिति पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने प्राथमिक विद्यालय परिसर में स्थित शौचालय में ताला बंद होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तुरंत ताला खोलने के निर्देश दिये। उन्हांने शासन के निर्देशानुसार दो शिफ्ट में बच्चों को विद्यालय बुलाने के निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी बच्चा जरा सा भी बीमार लगे तो तत्काल इलाज कराया जाय। उन्होंने ऑपरेशन कायाकल्प के तहत स्कूल में कार्य न कराये जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए टाइल्स, पेयजल, बिजली कनेक्शन एवं बाउन्ड्रीवाल का कार्य शीघ्र कराने के निर्देश दिये। उन्होने बच्चों से कहा कि अपने हाथ को खाना खाने से पहले एवं बार-बार अच्छी तरह धोयें। उन्होने उपस्थित ग्रामवासियों से मास्क लगाने, हाथों का बार-बार धोने एवं जल जमाव न होने देने, घर एवं आस-पास की साफ-सफाई कराने का आग्रह करते हुए कहा कि अपने बच्चों को स्कूल भेजें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor