कौशाम्बी,
डीएम,एसपी ने जिले के 5 केंद्रों पर आयोजित होंने वाली PCS-2024 प्रारंभिक परीक्षा के परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण,
यूपी के कौशाम्बी जिले में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 22 दिसम्बर 2024 को आयोजित होने वाली पीसीएस-2024 प्रारंभिक परीक्षा को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत डीएम मधुसूदन हुल्गी एवं एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा जनपद के विभिन्न परीक्षा केंद्रो-एस0ए0बी0 इंटर कॉलेज सैनी, कृषक इंटर कॉलेज हिनौता, नेशनल इंटर कॉलेज भरवारी, हुबलाल इंटर कॉलेज भरवारी एवं करारी इंटर कॉलेज का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया तथा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने सभी केन्द्र व्यवस्थापकों को परीक्षा को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के निर्देश दियें। उन्होंने परीक्षा केन्द्रों में सीसीटीवी कैमरा निरन्तर क्रियाशील बनाये रखने के निर्देश दियें। उन्होंने परीक्षार्थियों के लिए पीने के पानी सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित बनाये रखने के निर्देश दियें। उन्होंने सभी केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देशित किया कि आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस बल पर्याप्त मात्रा में तैनात रहेंगी।