जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक में एडीएम ने प्राप्त ऋण आवेदनो को बैंको से समन्वय कर निस्तारित कराने के दिए निर्देश

कौशाम्बी,

जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक में एडीएम ने प्राप्त ऋण आवेदनो को बैंको से समन्वय कर निस्तारित कराने के दिए निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी एडीएम अरूण कुमार गोंड ने उदयन सभागार में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक की। एडीएम ने उद्यमियों की समस्याओं को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दियें।

बैठक में उपायुक्त उद्योग ने बताया कि निवेश मित्र पोर्टल पर विगत एक माह में कुल 1460 प्रकरण प्राप्त हुए है, जिसमें से 20 प्रकरण विभिन्न विभागों के स्तर पर लम्बित है, जिसमें से कृषि विभाग के-02, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के-04, अग्निशमन विभाग के-01, उ0प्र0 पावर कार्पोरेशन लि0 के-12 एवं बाटमाप विभाग के-01 प्रकरण सम्मिलित हैं, जिस पर अपर जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को पोर्टल पर लम्बित प्रकरण प्राथमिकता के आधार पर समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश दिये।

एडीएम ने उपायुक्त उद्योग को विभिन्न योजनाओ के अन्तर्गत प्राप्त ऋण आवेदनो को बैंको से समन्वय कर निस्तारित कराने के निर्देश दियें। उन्होंने कहा कि ओ0डी0ओ0पी0, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अन्तर्गत इच्छुक उद्यमी ऑनलाइन आवेदन कर सकतें हैं। उन्होंने कहा कि जो भी आवेदन निरस्त हुए हैं उन पर पुनः विचार करते हुए उद्यमियों से बात करते हुए अधूरी कमियों को पूरा करायें।

उन्होंने उपायुक्त उद्योग को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत प्राप्त आवेदनों के सत्यापन कार्य जल्द पूरा करें व विश्वकर्मा योजना का प्रचार-प्रसार करें, जिससे अधिक से अधिक श्रमिक योजना का लाभ प्राप्त कर सकें।

इस अवसर पर सीओ मंझनपुर शिवांश एवं उपायुक्त उद्योग सहित अन्य अधिकारी तथा व्यापारी उपस्थित रहें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor