डीएम ने क्रय एजेन्सी पी0सी0एफ0 के धान क्रय केन्द्र शमसाबाद तथा यू0पी0एस0एस0 के धान क्रय केन्द्र बी0पैक्स कोरियों का किया औचक निरीक्षण

कौशाम्बी,

डीएम ने क्रय एजेन्सी पी0सी0एफ0 के धान क्रय केन्द्र शमसाबाद तथा यू0पी0एस0एस0 के धान क्रय केन्द्र बी0पैक्स कोरियों का किया औचक निरीक्षण,

यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी ने शुक्रवार को क्रय एजेन्सी पी0सी0एफ0 के धान क्रय केन्द्र शमसाबाद तथा यू0पी0एस0एस0 के धान क्रय केन्द्र बी0पैक्स कोरियों का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान शमसाबाद क्रय केन्द्र पर 70 कृषकों से 3501.40 कुन्तल धान की खरीद की गयी है, जिसमें 2488.80 कुन्तल धान चावल मिलों को प्रेषित किया गया। इसी प्रकार यू0पी0एस0एस0 के कोरियों केन्द्र पर 3149.00 कुन्तल धान की खरीद हुई है, जिसमें से 480.00 कुन्तल धान का प्रेषण मिलों को किया गया। कोरियों केन्द्र पर लगभग 400 कुन्तल धान बाहर भंडारित पाया गया, जिसे जिलाधिकारी ने तत्काल चावल मिलों को भेजने के निर्देश दिये।

डीएम ने जनपद के कृषकों से अपील की है कि वे अपना धान निकटवर्ती क्रय केन्द्र पर विक्रय करें तथा न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ प्राप्त करें। उन्होंने सभी क्रय एजेन्सी प्रभारियों तथ केन्द्र प्रभारियों को भी सख्त निर्देश देते हुए कहा कि कृषकों से संपर्क कर उन्हें सभी आवश्यक सुविधाएॅ प्रदान करें तथा धान की खरीद में अपेक्षित प्रगति लाना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि धान खरीद में लापरवाही बरतने वाले क्रय केन्द्र प्रभारियों के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जायेंगी। उन्होंने जिला खाद्य विपणन अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी कार्यरत चावल मिलों पर निगरानी रखते हुए समयबद्ध तरीके से चावल का संप्रदान भारतीय खाद्य निगम में कराना सुनिश्चित करें, ताकि धान के प्रेषण में तेजी आ सके और क्रय केन्द्रों पर जगह के अभाव में खरीद बाधित न हो।

जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी द्वारा बताया गया कि अभी तक जनपद में कुल 30398.36 मी0टन धान की खरीद की गई है, जो निर्धारित लक्ष्य 58000 मी0टन के सापेक्ष 52.41 प्रतिशत हैं।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor