डीएम ने फार्मर रजिस्ट्री योजनान्तर्गत सी0एस0सी0 जनसेवा केन्द्र एवं रैन बसेरा सराय अकिल का निरीक्षण कर लिया जायजा

कौशाम्बी,

डीएम ने फार्मर रजिस्ट्री योजनान्तर्गत सी0एस0सी0 जनसेवा केन्द्र एवं रैन बसेरा सराय अकिल का निरीक्षण कर लिया जायजा,

यूपी के कौशाम्बी मधुसूदन हुल्गी द्वारा फार्मर रजिस्ट्री योजनान्तर्गत सी0एस0सी0 जनसेवा केन्द्र-आदर्श तिराहा सराय अकिल, ग्राम पंचायत घोशिया एवं ग्राम पंचायत खोपा का निरीक्षण किया ।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने जन सेवा केंद्र संचालकों को निर्देशित किया कि फार्मर रजिस्ट्री जनहित व शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले बिन्दुओं में से एक हैं, इसमें किसी भी प्रकार लापरवाही या उदासीनता क्षम्य नहीं होगी। उन्होने जनसेवा केन्द्र संचालकों को निर्देशित करते हुए कहा कि फार्मर रजिस्ट्री ऑनलाइन के कार्यों को पूरी जिम्मेदारीपूर्वक किया जाय। फार्मर रजिस्ट्री योजना किसानों से सम्बन्धित समस्त लाभ दिये जानें के लिए महत्वपूर्ण योजना है, किसान भाई फार्मर रजिस्ट्री के अन्तर्गत अपना रजिस्ट्रेशन अवश्य करवायें।

तत्पश्चात जिलाधिकारी ने रैन बसेरा सराय अकिल एवं अधिशासी अधिकारी कार्यालय सराय अकिल का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया किया।रैन बसेरे के निरीक्षण के दौरान साफ सफाई, बेड, तकिया बिस्तर एवं कम्बल सहित अन्य सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित पाई गई। उन्होंने ई0ओ0 को निर्देशित किया रैन बसेरों में रूकने वाले असहाय मजबूर निराश्रितों एवं बाहर से आने वाले आगंतुकों को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े। रैन बसेरों में सभी आवश्यक तैयारियां चुस्त दुरुस्त बनाए रखी जाय।

इस अवसर पर एसडीएम चायल योगेश कुमार गौड़ सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor