डीएम ने सीएचसी सराय अकिल का किया निरीक्षण,लापरवाही बरतने और अनुपस्थित रहने पर चिकित्साधिकारी का वेतन रोकने के दिए निर्देश 

कौशाम्बी,

डीएम ने सीएचसी सराय अकिल का किया निरीक्षण,लापरवाही बरतने और अनुपस्थित रहने पर चिकित्साधिकारी का वेतन रोकने के दिए निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी डीएम  मधुसूदन हुल्गी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सराय अकिल का आकस्मिक निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।निरीक्षण के दौरान चिकित्साधिकारी राम लोलारख द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही बरतने एवं ड्यूटी में अनुपस्थित पाए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिए।

इसी प्रकार डीएम ने प्रधानमंत्री टी०बी० मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम के तहत टी०बी० मरीजो के इलाज के सम्बन्ध में एक्स-रे कक्ष का निरीक्षण किया, जिसमें तैनात एक्स-रे टेक्नीशियन जय पाल सिंह बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाए गए। डीएम द्वारा वहां उपस्थित स्टाफ से पूछने पर बताया गया कि ये हमेशा अपनी ड्यूटी से गायब रहते है, जिससे टी०बी० व अन्य मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बार-बार निर्देशित करने के बाद भी इनकी कार्य शैली में कोई सुधार नहीं हो रहा है।

डीएम ने लैब टेक्नीशियन द्वारा शासन की योजनाओं की अवहेलना करने एवं अपने पद का दुरुपयोग करते हुए पाए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor