कौशाम्बी,
डीएम ने छः महीने से बिना किसी सूचना के गायब रहने वाली शिक्षिका को बर्खास्त करने के दिए निर्देश,
यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी ने बुधवार को मूरतगंज ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय अरई सुमेरपुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय अरई सुमेरपुर व प्राथमिक विद्यालय बिछौरा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ने बिना सूचना छः महीना से गायब शिक्षिका को बर्खास्त करने का निर्देश दिया है। साथ ही निरीक्षण के दौरान नदारत शिक्षामित्र का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया है।
मूरतगंज ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय अरई सुमेरपुर के निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कार्यरत कुल 06 शिक्षक/शिक्षिकाओं के सापेक्ष प्रधानाध्यापक सत्य नारायण यादव, स0अ0 निकिता केसरवानी, स0अ0 रितिका सिंह, स0अ0 राम करण एवं स0अ0 आमिर उबैद सहित 05 शिक्षक/शिक्षिकाएं उपस्थित पायी गयीं। मालती कुशवाहा(शिक्षामित्र) बिना सूचना के अनुपस्थित पायी गयीं। निरीक्षण के समय विद्यालय में एम0डी0एम0 मीनू के अनुसार बनाने की तैयारी की जा रही थी। विद्यालय में कुल नामांकन 255 के सापेक्ष 65 छात्र उपस्थित पाये गये। छात्रों की उपस्थिति कम पाये जाने पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने एवं विद्यालय परिसर में साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश प्रधानाध्यापक को दियें। उन्होंने अनुपस्थित शिक्षामित्र का निरीक्षण तिथि का मानदेय अवरूद्ध करने के निर्देश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दियें।
उच्च प्राथमिक विद्यालय अरई सुमेरपुर के निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कार्यरत कुल 03 शिक्षक/शिक्षिकाओं के सापेक्ष प्रधानाध्यापिका सुचिता कुशवाहा एवं स0अ0 नरेश कुमार सहित 02 शिक्षक/शिक्षिकाएं उपस्थित पायी गयीं। सहायक अध्यापिका अलका बिना किसी सूचना के दिनांक 22 जुलाई से लगातार अनुपस्थित थी। इससे जिलाधिकारी ने सहायक अध्यापिका की सेवा समाप्त करने के निर्देश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिया है। निरीक्षण के समय विद्यालय में एम0डी0एम0 मीनू के अनुसार बनाने की तैयारी की जा रही थी। विद्यालय में कुल नामांकन 155 के सापेक्ष 55 छात्र उपस्थित पाये गये। विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति कम पाये जाने पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने जाने एवं विद्यालय परिसर में साफ-सफाई कराये जाने के निर्देश प्रधानाध्यापिका को दियें।