डीएम ने ग्राम-बिछौरा में जनकल्याणकारी योजनाओं तथा जीरो पॉवर्टी परिवारों का सर्वे सम्बन्धी योजनाओं का भौतिक निरीक्षण कर लिया जायजा

कौशाम्बी,

डीएम ने ग्राम-बिछौरा में जनकल्याणकारी योजनाओं तथा जीरो पॉवर्टी परिवारों का सर्वे सम्बन्धी योजनाओं का भौतिक निरीक्षण कर लिया जायजा,

यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी ने तहसील सिराथू के ग्राम-बिछौरा में जनकल्याणकारी योजनाओं यथा-प्रधानमंत्री आवास, पेयजल आपूर्ति तथा जीरो पॉवर्टी परिवारों का सर्वे किये जाने विषयक योजनाओं का भौतिक निरीक्षण कर जानकारी प्राप्त की।

निरीक्षण के दौरान डीएम ने ग्रामसभा में बने प्रधानमंत्री आवासों का जायजा लिया, इस दौरान ग्राम में लगभग 06 प्रधानमंत्री आवास प्राप्त हुए, जिनके लाभार्थियों द्वारा आवास निर्माण कार्य पूर्ण करा लिया गया है। इसी प्रकार डीएम ने स्वच्छ पेयजल आपूर्ति के लिए बनाई गयी पानी टंकी का भौतिक निरीक्षण किया। पानी की टंकी सुचारू रूप से क्रियाशील पायी गयी, जिससे ग्रामवासियों को सुबह-शाम पेयजल की आपूर्ति की जा रही है।

उन्होंने वहॉ पर जीरो पॉवर्टी के परिवारों का सर्वे कराये जाने से सम्बन्धित योजना का भी भौतिक निरीक्षण किया, जिसमें 25 परिवारों के लक्ष्य के सापेक्ष 18 परिवारों का सर्वे पूर्ण करा लिया गया है, शेष लाभार्थियों को जल्द से जल्द सर्वे कराकर उनको योजना के लाभ से लाभान्वित कराये जाने के निर्देश सम्बन्धित को दियें।

तत्पश्चात डीएम ने आई०जी०आर०एस० संदर्भ संख्या-20017424014998 शिकायतकर्ता हेमंत कुमार पुत्र गोवर्धन पासी निवासी ग्राम-बडनपुर कादीपुर इचौली परगना कड़ा तहसील सिराथू जनपद कौशाम्बी द्वारा प्राप्त शिकायत का निस्तारण दिनांक 29 नवम्बर 2024 का एसडीएम सिराथू द्वारा करवाया गया था, का मौके पर स्वयं जाकर भौतिक सत्यापन किया, जिसका निस्तारण सही पाया गया।इस अवसर पर एसडीएम सिराथू सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor