डीएम ने जिला अस्पताल,बस डिपो एवं टैम्पो स्टैण्ड मंझनपुर का औचक निरीक्षण कर लिया जायजा,अनुपस्थित चिकित्सक का वेतन रोकने के दिए निर्देश 

कौशाम्बी,

डीएम ने जिला अस्पताल,बस डिपो एवं टैम्पो स्टैण्ड मंझनपुर का औचक निरीक्षण कर लिया जायजा,अनुपस्थित चिकित्सक का वेतन रोकने के दिए निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी ने जिला अस्पताल, बस डिपो मंझनपुर एवं टैम्पो स्टैण्ड मंझनपुर का औचक निरीक्षण कर जायजा लिया।

जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान डीएम ने इमरजेंसी वार्ड, महिला वार्ड सहित अन्य वार्डों का निरीक्षण किया। इमरजेन्सी वार्ड के निरीक्षण के दौरान वहॉ तैनात चिकित्सक जे0आर0 अनुपस्थित पाये गये, जिस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए वेतन रोकने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दियें।

उन्होंने कहा कि डॉक्टर एवं अन्य स्टॉफ जिम्मेदारीपूर्वक अपनी ड्यूटी पर तैनात रहते हुए मरीजों का उचित उपचार करें, जिससे किसी भी मरीज को किसी प्रकार की कोई समस्या न होने पाये। उन्हांने अस्पताल में दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित बनाये रखने के निर्देश दियें।

इसके पश्चात डीएम ने जिला अस्पताल में बन रहें निर्माणाधीन भवन का भी निरीक्षण किया, जिसमें ग्राउण्ड तल एवं प्रथम तल का 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। वहॉ पर लिफ्ट एवं रैम्प का कार्य पूर्ण न होने पर उन्होंने कार्यदायी संस्था के अधिकारी को लिफ्ट एवं रैम्प के कार्य सहित अन्य कार्यों को ससमय पूर्ण कराने एवं 31 जनवरी 2025 तक भवन को हैण्डओवर कराये जाने के निर्देश दियें, जिससे स्वास्थ्य सेवायें संचालित की जा सकें।

इस अवसर पर सीएमओ डॉ0 संजय कुमार एवं एसडीएम मंझनपुर आकाश सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor