कौशाम्बी,
महाकुंभ मौनी अमावस्या पर्व पर स्नान के दृष्टिगत एसपी,डीएम ने कोखराज थाना क्षेत्र में स्थापित बैरियर का किया निरीक्षण,
यूपी के प्रयागराज में चल रहे महाकुम्भ-2025 के प्रमुख स्नान पर्व मौनी अमावस्या के दृष्टिगत एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने डीएम मधुसूदन हुल्गी के साथ थाना कोखराज क्षेत्रांतर्गत अन्तर्जनपदीय बॉर्डर पर बैरियर लगाकर व मोर्चा बनाकर की जा रही सघन चेंकिग का एवं डाइवर्जन पॉइंट का निरीक्षण किया।
एसपी,डीएम ने ड्यूटी पर मौजूद पुलिस बल को चेक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये तथा महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं से भी वार्ता की एवं उनका कुशल क्षेम पूछा, सम्बन्धित को श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन हेतु आवश्यक दिशा निर्दश दिए। इस दौरान सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा भी मौजूद रहे।