डीएम ने राजकीय आश्रम पद्यति विद्यालय,कसिया ककोढ़ा के निरीक्षण में अधीक्षक एवं शिक्षको के अनुपस्थित पाये पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कठोर चेतावनी की जारी

कौशाम्बी,

डीएम ने राजकीय आश्रम पद्यति विद्यालय,कसिया ककोढ़ा के निरीक्षण में अधीक्षक एवं शिक्षको के अनुपस्थित पाये पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कठोर चेतावनी की जारी,

यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी ने राजकीय आश्रम पद्यति विद्यालय, कसिया ककोढ़ा का आकस्मिक निरीक्षण किया,निरीक्षण के दौरान डीएम ने उपस्थिति पंजिका, भोजन की गुणवत्ता, शिक्षा की गुणवत्ता, विद्युत, पानी एवं साफ-सफाई सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को देखा।

निरीक्षण के दौरान विद्यालय में पंजीकृत 380 छात्रों मे से 250 छात्र ही उपस्थित पाये गयें, जिस पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए छात्रों की उपस्थित शत-प्रतिशत बढ़ाये जाने के निर्देश दियें। निरीक्षण के दौरान छात्रावास अधीक्षक कमलेश मौर्य, शिक्षक बिहारी लाल एवं व्यायाम शिक्षक अनुपस्थित पाये गये, जिस पर डीएम ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कठोर चेतावनी जारी करने के निर्देश दियें।

उन्होंने उपस्थित अध्ययापकों को रोस्टर के अनुसार छात्रों के पठन-पाठन पर जोर देने एवं रोस्टर का पालन करने पर विशेष ध्यान दिये जाने के निर्देश दिये। छात्रावास के निरीक्षण के दौरान विद्युत की केवल जर्जर एवं लटकती हुई पायी गई, जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए विद्युत केबल को तत्काल ठीक कराये जाने के निर्देश दियें।

डीएम ने वहॉ पर ट्रांजिट हॉस्टल एवं प्रधानाचार्य के आवास के हो रहे निर्माण कार्य को देखा, कार्य की प्रगति धीमी पाये जाने पर डीएम ने कार्यदायी संस्था यूपी सिडको को कार्य में तेजी लाते हुए कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण कराये जाने के निर्देश दियें। उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माण कार्य को अपनी देखरेख में गुणवत्तापूर्ण एवं समयान्तर्गत पूर्ण करायें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor