जीएसटी में पंजीकृत व्यापारियों का एमेनेस्टी जीएसटी स्कीम बकाया जमा करने पर ब्याज व पेनाल्टी 31 मार्च 2025 तक किया जायेंगा माफ:डीएम

कौशाम्बी,

जीएसटी में पंजीकृत व्यापारियों का एमेनेस्टी जीएसटी स्कीम बकाया जमा करने पर ब्याज व पेनाल्टी 31 मार्च 2025 तक किया जायेंगा माफ:डीएम,

यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी ने उदयन सभागार में जनपद स्तरीय व्यापार बन्धु समिति एवं जीएसटी एमेनेस्टी स्कीम-2024 की बैठक की।डीएम ने व्यापारियों की समस्याओं को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दियें।

बैठक में डीएम मधुसूदन हुल्गी ने कहा कि सरकार द्वारा जीएसटी में पंजीकृत व्यापारियों के लिए एमेनेस्टी स्कीम जीएसटी अधिनियम के तहत लायी गई है। इस स्कीम का लाभ वर्ष 2017-18, 2018-19 एवं 2019-20 की अवधि में धारा-73 के अन्तर्गत पारित आदेश की बकाया जमा करने पर ब्याज व पेनाल्टी माफ कर दिया जायेंगा। यह योजना 31 मार्च 2025 तक लागू रहेंगी।

बैठक में डीएम ने सभी अधिकारियों से कहा कि व्यापार बन्धु एवं उद्योग बन्धु की बैठक को गम्भीरता से लिया जाय तथा व्यापारियों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाय। उन्होंने उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया कि व्यापारियों की समस्याओं को सम्बन्धित अधिकारियों से समन्वय कर निस्तारित कराया जाय तथा क्षेत्र भ्रमण कर भी व्यापारियों की समस्याओं का निस्तारण कराया जाय।

पिछली बैठक में पूरब पश्चिम शरीरा में बने शवदाहग्रह में बाउड्रीवाल एवं इंटरलाकिंग कराने की मांग की गई थी, जिस पर बताया गया कि अवर अभियन्ता, नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा द्वारा आगणन तैयार कर लिया गया, जिस पर डीएम ने कहा कि जल्द से जल्द बोर्ड की बैठक कर अग्रिम कार्यवाही की जाय। पिछली बैठक में ग्राम चंदवाहार सिराथू में सरकारी जमीन में खेल का मैदान बनाने की मांग की गई थी, जिस पर डीएम द्वारा खेल मैदान के लिए 2-3 गाटों का चिन्हांकन किया गया है, जिस पर खेल का मैदान बनाया जायेंगा। पिछली बैठक में अजुहा मण्डी में स्ट्रीट लाइट एवं 02 नग हाई मास लाइट लगवाये जाने की मांग की गई थी, जिसका कार्य पूर्ण कराया जा चुका हैं।

इस अवसर पर सीडीओ अजीत कुमार श्रीवास्तव, एडीएम अरूण कुमार, एसडीएम मंझनपुर आकाश सिंह, उपायुक्त राज्यकर राजेश कुमार मौर्य, सीओ मंझनपुर शिवांश एवं उपायुक्त उद्योग सहित अन्य अधिकारी तथा व्यापारी उपस्थित रहें।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor