कौशाम्बी,
डीएम ने निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक में अधिशासी अभियंता, जल निगम (शहरी) के अनुपस्थित रहने पर आरोप पत्र एवं उ0प्र0 पुलिस आवास निगम लि0 के अधिशासी अभियंता का वेतन रोकने के दियें निर्देश,
यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी ने उदयन सभागार में जनपद में एक करोड़ से ऊपर लागत वाली परियोजनाओं के कराये जा रहें निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं के साथ की ।
डीएम ने बैठक में अधिशासी अभियंता, जल निगम (शहरी) के अनुपस्थित रहने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए आरोप पत्र जारी करने के निर्देश दियें। बैठक में उ0प्र0 पुलिस आवास निगम लि0 के अधिशासी अभियंता के अनुपस्थित पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए वेतन रोकने के निर्देश दियें।
बैठक में डीएम ने सर्वप्रथम उ0प्र0 प्रोजेक्ट कार्पोरेशन लि0 द्वारा पुलिस लाइन में महिलाओं के लिए 100 क्षमता वाले हॉस्टल बैरक निर्माण कार्य, पुलिस लाइन में कर्मचारियो के लिए टाइप-ए के 01 ब्लॉक (12 आवास) एवं पुलिस लाइन में एक अदद ट्राजिंट हॉस्टल के निर्माण कार्यों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। ट्रांजिट हॉस्टल के निर्माण कार्य की प्रगति धीमी पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण एवं समयान्तर्गत पूर्ण कराये जाने के निर्देश दियें।
उन्होंने हर-घर नल योजना के तहत कार्यदायी संस्था उ0प्र0 जल निगम (ग्रामीण) द्वारा कराये जा रहें हर घर नल योजना के कार्यों में ग्राम-शहजादपुर एवं कमासिन में धीमी प्रगति पाये जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यों कोर्यों को गुणवत्तापूर्ण एवं समयान्तर्गत पूर्ण कराये जाने के निर्देश दियें। उन्होंने हर घर नल योजना के तहत 200 ग्राम पंचायतों में हो रहें कार्यों की प्रगति रिपोर्ट एक सप्ताह के अन्दर उपलब्ध कराने के निर्देश अधिशासी अभियंता, जल निगम को दियें।
ग्राम-केसारी में बृहद गो-संरक्षण केन्द्र के हो रहें निर्माण कार्य की प्रगति धीमी पाये जाने पर डीएम ने नाराजगी प्रकट करते हुए कार्यदायी संस्था उ0प्र0 राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ लि0 को काय में तेजी लाते हुए गुणवत्तापूर्ण एवं समयान्तर्गत पूर्ण कराये जाने के निर्देश दियें। उन्होंने उ0प्र0 राज्य निर्माण सहकारी संघ लि0 द्वारा सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स फॉर फ्रूड कोखराज, राजकीय पौधशाला बलीपुर टाटा में टाइप-3 आवास, माली आवास एवं बाउण्ड्रीवाल के कराये जा रहें निर्माण कार्य को इस वित्तीय वर्ष में पूर्ण कराये जाने के निर्देश दियें। उ0प्र0 राज्य सेतु निगम लि0 द्वारा उ0म0रे0 सुजातपुर, अथसराय उपरिगामी सेतु एवं कौशाम्बी से चित्रकूट को जोड़ने वाले यमुना नदी पर कराये जा रहें सेतु के निर्माण कार्य में अति धीमी प्रगति पाये जाने पर डीएम ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दियें।
डीएम ने सीएनडीएस द्वारा काजीपुर में संदीपन घाट में नवीन थाना, अनावासीय भवन, चरवा में कम्यूनिटी हॉल, भरवारी नगर पालिका परिषद कार्यालय एवं मंझनपुर में 50 बेड क्रिटिकल केयर यूनिट के निर्माण की जानकारी प्राप्त की, जिस पर निर्माण कार्य की प्रगति धीमी पायी गयी, डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण कराये जाने के निर्देश दियें।
डीएम ने जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय, भरसवॉ, करारी, कोइलहा एवं ककोढ़ा में ट्रांजिट हॉस्टल के निर्माण कार्य के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की, जिस पर भरसवा एवं करारी के निर्माण कार्य की प्रगति धीमी पाये जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यदायी संस्था यूपी सिडको को कार्य को गुणवत्तापूर्ण एवं समयान्तर्गत पूर्ण कराये जाने के निर्देश दियें।
इस अवसर पर सीडीओ अजीत कुमार श्रीवास्तव, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अजीत प्रताप सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।