कौशाम्बी,
डीएम, एसपी ने त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों एवं सम्भ्रान्त नागरिकों के साथ की पीस कमेटी की बैठक,दिए आवश्यक निर्देश,
यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी एवं एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने उदयन सभागार में आगामी पर्व-महाशिवरात्रि, होली एवं रमजान आदि त्यौहार को सौहार्दपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए जनपद स्तरीय शान्ति समिति/पीस कमेटी की बैठक की ।
बैठक में डीएम एवं एसपी द्वारा सभी एसडीएम, सीओ एवं थाना प्रभारियों से महाशिवरात्रि, होली एवं रमजान आदि त्यौहार को शान्तिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए अब तक की गई कार्यवाही-पीस कमेटी की बैठक, पाबन्द की कार्यवाही व होलिका दहन स्थलों का भ्रमण आदि की जानकारी प्राप्त करते हुए सभी थानों में पीस कमेटी की बैठक कराने के निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दियें।
उन्होंने सम्भ्रान्त नागरिकों से उनकी समस्याओ/सुझावों को प्राप्त करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को समस्याओं को तत्काल निस्तारित करने के निर्देश दियें। उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि, होली एवं रमजान त्यौहार को आपसी सौहार्द एवं भाईचारा के साथ मनाया जाय। सम्भ्रान्त नागरिकों ने कहा कि त्यौहार को शान्तिपूर्ण एवं आपसी सौहार्द के साथ मनाया जायेंगा तथा कोई भी अप्रिय घटना नहीं होने दी जायेंगी।
डीएम ने सभी थाना प्रभारियो से कहा कि होलिका दहन स्थलों का भ्रमण कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कर लिया जाय। उन्होंने सभी एसडीएम और सीओ से कहा कि संवेदनशील स्थलों पर विशेष निगरानी रखी जाय, ताकि कोई अप्रिय घटना न होने पाये। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति शान्ति एवं कानून व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास करता है तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय।इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हुड़दंग करने वालों के विरूद्ध भी सख्त कार्यवाही की जाय।
उन्होंने महाशिवरात्रि पर्व पर सभी शिवालयों में साफ-सफाई, विद्युत एवं पेयजल सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित बनाये रखने के निर्देश सभी ई0ओ0 एवं जिला पंचायतराज अधिकारी को दियें। इसके साथ ही उन्होंने खराब स्ट्रीट लाइटों को भी ठीक कराने के निर्देश दियें। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि महाशिवरात्रि पर निकाली जाने वाली शोभायात्रा में डॉक्टरों की टीम को अवश्य तैनात किया जाय, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय।
एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने उपस्थित सम्भ्रान्त नागरिकों से कहा कि त्यौहार आपसी सौहार्द के साथ मनाया जाय तथा किसी भी प्रकार की समस्या हो तो उन्हें तत्काल अवगत करायें। उन्होंने सभी सीओ एवं थाना प्रभारियों को त्यौहार रजिस्टर का अध्ययन करने एवं त्यौहार के दिन एलर्ट रहने तथा भ्रमणशील रहकर शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दियें। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति शान्ति एवं कानून व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास करता है तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाय।
इस अवसर पर एडीएम अरूण कुमार,एएसपी राजेश सिंह, सभी एसडीएम एवं सभी सीओ सहित सम्बन्धित अधिकारी तथा सम्भ्रान्त नागरिक उपस्थित रहें।