कौशाम्बी,
डीएम ने यूपी बोर्ड परीक्षा को सुचितापूर्ण एवं नकलविहीन सम्पन्न कराने के दृष्टिगत परीक्षा केन्द्र का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा,
यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी ने मंगलवार को यूपी बोर्ड परीक्षा-2025 को सुचितापूर्ण एवं नकलविहीन सम्पन्न कराने के दृष्टिगत राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सिराथू, केएसएम आरडी इंटर कॉलेज, जगत नारायण करवरिया इंटरमीडिएट कॉलेज नारा सिराथू एवं मदर इंडिया इंटर कॉलेज नेता नगर करारी सहित अन्य परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
डीएम ने निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में लगे सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन किया एवं सम्बन्धित अधिकारियों को परीक्षा केन्द्रों पर विशेष निगरानी रखते हुए परीक्षा को सुचितापूर्ण एवं नकलविहीन सम्पन्न कराने के निर्देश दिये।
डीएम ने परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान सीसीटीवी कक्ष, स्ट्रॉग रूम एवं परीक्षा कक्ष के अवलोकन के दौरान स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं केन्द्र व्यवस्थापक सहित सम्बन्धित अधिकारियो को परीक्षा सुचितापूर्ण एवं नकलविहीन सम्पन्न कराने के निर्देश देते हुए कहा कि किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय।
उन्होंने कहा कि उ0प्र0 शासन एवं माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने कहा कि परीक्षा कक्षों में प्रकाश की व्यवस्था पर्याप्त मात्रा में सुनिश्चित रखी जाय।