कौशाम्बी,
डीएम ने की जल निगम, सिंचाई एवं नलकूप विभाग की समीक्षा बैठक,दिए आवश्यक निर्देश,
यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी द्वारा कार्यालय कक्ष में जल निगम, सिंचाई एवं नलकूप विभाग की समीक्षा बैठक की गई।
बैठक में डीएम ने अधिशासी अभियंता सिंचाई से जनपद में संचालित नहरों में टेल तक पानी पहुॅच रहा है कि नहीं इसकी जानकारी प्राप्त करते हुए सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया कि लगातार नहरों की मॉनीटरिंग करते रहें। नहरों में पानी की उपलब्धता निर्वाध रूप से बनी रहें एवं किसानों को सिंचाई में किसी भी प्रकार की समस्या न आने पाये।
डीएम ने नलकूप की समीक्षा के दौरान अधिशासी अभियंता नलकूप को निर्देशित करते हुए कहा कि जहॉं कहीं पर भी नलकूपों का रिबोर होना है, उसकी पूरी जानकारी उपलब्ध कराते हुए तत्काल रिबोर कराने की कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि गांवो में लगातार भ्रमण कर नलकूपों का निरीक्षण करते रहें, जहॉ कहीं पर भी नलकूपों के मरम्मत की जरूरत है, तत्काल मरम्मत कार्य कराकर नलकूपों को चालू कराया जाय एवं किसानों को सिंचाई में किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाये।
डीएम ने पूर्व में मण्डलायुक्त की बैठक में अधिशासी अभियंता नलकूप द्वारा बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहने पर कठोर चेतावनी जारी की।
डीएम ने अधिशासी अभियंता जल निगम से पेयजल योजनाओं के सम्बन्ध में कराये गये कार्यों की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि पेयजल योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय। इसकी लगातार मॉनीटरिंग अधिशासी अभियंता द्वारा स्वयं की जाय।
उन्होंने तीनों अधिशासी अभियंताओं को हर तहसील दिवस में उपस्थित रहनें एवं किसानों से उनकी समस्याओं को सुनने के निर्देश दियें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आप सभी लगातार जनप्रतिनिधियों, गांव के किसानों, किसान संगठनों एवं ग्राम प्रधानों के साथ लगातार चर्चा करें एवं उनसे मिलें, जो भी समस्यायें हों, उनको दूर करायें।
बैठक में सीडीओ अजीत कुमार श्रीवास्तव एवं एडीएम प्रबुद्ध सिंह उपस्थित रहें।