डीएम ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

कौशाम्बी,

डीएम ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा,

यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी ने रविवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान उन्होंने समस्त पटलो का अवलोकन किया, जिसमें समस्त पटल प्रभारी कार्य करते हुए पायें गये।

उन्होंने जिला बेसिक शिक्षधिकारी कार्यालय में हो रहे कायाकल्प के कार्य का भी निरीक्षण किया, जो सही पाया गया, जिस पर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त किया। उन्होंने बेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों को शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए त्वरित गति से निस्तारित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने वित्तीय वर्ष 2024-25 की समाप्ति के दृष्टिगत नियमानुसार समस्त पत्रावलियों एवं अभिलेखों को व्यवस्थित करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कार्यालय के सौंदर्गीकरण सम्बंधी कार्यों में तेजी लाने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित अन्य पटल सहायक उपस्थित रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor