खाद्य सुरक्षा विभाग की आइसक्रीम फैक्ट्रियों पर  लगातार कार्यवाही जारी,मंझनपुर में छापेमारी कर लिया गया आइस्क्रीम का सैंपल

कौशाम्बी,

खाद्य सुरक्षा विभाग की आइसक्रीम फैक्ट्रियों पर  लगातार कार्यवाही जारी,मंझनपुर में छापेमारी कर लिया गया आइस्क्रीम का सैंपल,

यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी  के आदेश के अनुपालन के क्रम में तथा सहायक आयुक्त  ममता चौधरी के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने बुधवार को भी आइस क्रीम निर्माताओं पर अपनी छापेमारी की कार्यवाही जारी रखी । छापेमारी कर निरीक्षण एवम नमूना संग्रहन्नक कार्य किया गया ।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी शहाब उद्दीन सिद्दिकी ने मंझनपुर स्थित जगदम्बा आइस क्रीम से आइस क्रीम का एक नमूना व वंदना आइस क्रीम से आइस क्रीम का एक एक नमूना लेकर प्रयोगशाला भेजा है। प्राप्त जांच रिपोर्ट के आधार पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी ।

आइस क्रीम निर्माताओं को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि बिना लाइसेंस के खाद्य कारोबार करने पर तत्काल कार्यवाही करते हुए नियमानुसार दंडात्मक कानूनी कार्यवाही की जाएगी ।खाद्य सुरक्षा विभाग ने बताया की आगे भी आइसक्रीम निर्माताओ पर नमूना संग्रहण एवम निरीक्षण की कार्यवाही की जाएगी ।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor