खाद्य सुरक्षा एवम औषधि प्रशासन, विभाग की छापामार कार्यवाही लगातार जारी,बकरीद को लेकर विभाग ने की छापेमारी,दुकानदारों को दिए सख्त निर्देश

कौशाम्बी,

खाद्य सुरक्षा एवम औषधि प्रशासन, विभाग की छापामार कार्यवाही लगातार जारी,बकरीद को लेकर विभाग ने की छापेमारी,दुकानदारों को दिए सख्त निर्देश,

यूपी में कौशाम्बी जिले में डीएम मधुसूदन हुल्गी के आदेश के अनुपालन के क्रम में तथा सहायक आयुक्त ममता चौधरी के निर्देश पर जनपद के विभिन्न बाज़ारो में छापेमारी एवम नमूना संग्रहण की कार्यवाही की गई ।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ0 भरत मिश्रा द्वारा चायल क्षेत्र के सराय आकिल बाजार से रिज़वान अहमद की किराना दुकान से सेवई बेनीराम कटरा स्थित कृष्णा स्वीट एंड नमकीन दुकान से पेड़ा का नमूना लिया गया।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी शाहब उद्दीन सिद्दीकी द्वारा जी टी रोड स्थित काजीपुर बाजार से अश्विनी यादव स्वीट हाउस से पेड़ा व कमल किराना स्टोर से सेवई का नमूना संगृहीत कर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा गया है । जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात अग्रिम कार्यवाही नियमानुसार की जायेगी ।

इसके साथ ही खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा सराय आकिल व काजीपुर बाजार में अवमानक खाद्य पदार्थो को नष्ट भी कराया तथा खाद्य कारोबार कर्ताओ को मिलावट करने पर सख्त दंडात्मक कार्यवाही किये जाने के निर्देश भी दिए गए । खाद्य सुरक्षा विभाग की इस कार्यवाही से बाज़ारो में अफरा तफरी का माहौल रहा एवम जनमानस द्वारा इस कार्यवाही का स्वागत किया गया ।

खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा पूर्व में लिए गए नमूनों पर न्यायालय द्वारा खाद्य कारोबार कर्ताओं पर जुर्माना भी लगाया गया है। गत माह 8 भिन्न खाद्य कारोबार कर्ताओ पर कुल 1 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है ।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor