शव रखकर नेशनल हाइवे जाम करने के मामले में पुलिस ने 10 नामजद सहित कई अज्ञात पर दर्जन भर से अधिक धाराओं में मामला किया दर्ज

कौशाम्बी,

शव रखकर नेशनल हाइवे जाम करने के मामले में पुलिस ने 10 नामजद सहित कई अज्ञात पर दर्जन भर से अधिक धाराओं में मामला किया दर्ज,

यूपी के कौशाम्बी जिले में मृतक का शव रखकर नेशनल हाइवे जाम करने,सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और पुलिस के साथ अभद्रता करने के मामले में पुलिस ने 10 नामजद सहित कई अज्ञात पर दर्जन भर से अधिक धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है,पुलिस उपद्रवियों की तलाश में जुटी हुई है।

मामला सैनी कोतवाली क्षेत्र के लोहदा का है जहा के रामबाबू तिवारी की जहर खाने से मौत हो गई थी,रामबाबू की मौत के बाद पोस्टमार्टम हाउस में जल्द पोस्टमार्टम कराने के लिए ब्राह्मण समाज ने प्रदर्शन किया था,जिसके बाद रामबाबू का पोस्टमार्टम जल्द से जल्द कराया गया,इसके बाद रामबाबू का शव जैसे ही गांव पहुंचा,लोग आक्रोशित हो गए,सवर्ण आर्मी के सैकड़ों सदस्य भी पहुंच गए और शव को सड़क पर रखकर हाइवे को जाम कर दिया गया।

नेशनल हाइवे जाम करने पर पुलिस के हाथ पांव फूल गए,जबकि गांव में बवाल की आशंका के चलते प्रशासन ने पहले से ही एक प्लाटून PAC तैनात कर रखी थी,वही शव पहुंचने से पहले ही कई थानों की पुलिस फोर्स भी गांव पहुंच चुकी थी,शव जैसे ही गांव पहुंचा तो आक्रोशित लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी किए जाने को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया,और शव को सड़क पर रखकर नेशनल हाइवे को जाम कर दिया।

नेशनल हाइवे जाम होने से दोनों तरफ वाहनों की कई किलोमीटर लंबी कतार लग गई,हाइवे पर जाम की सूचना पर एएसपी राजेश सिंह भी फोर्स के साथ पहुंचे और लोगो को समझाने का प्रयास किया लेकिन आरोप है कि उनके साथ भी अभद्रता की गई,और पुलिस टीम पर लोहे के रॉड से हमला किया गया,जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल भी हो गए,जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शकारियों पर लाठी चार्ज कर दिया,इस लाठी चार्ज में कई प्रदर्शनकारियों को चोट आई और सभी को पुलिस ने खदेड़ दिया और शव को जबरन लेजाकर परिजनों से उसका अंतिम संस्कार करा दिया।

सैनी कोतवाली पुलिस ने सिराथू एसआई नीतेश त्रिपाठी की तहरीर पर अभिषेक पाण्डेय , अक्षय तिवारी , आशीष कुमार तिवारी,  रामबाबू तिवारी, कुशल कुमार तिवारी ,नरेश कुमार मौर्य , निखिल पाण्डेय, अखिलेश दूबे, ओमप्रकाश तिवारी, सिद्धार्थ पाण्डेय के नाम नामजद एवं कई अज्ञात के खिलाफ दर्जनभर से अधिक धाराओं में मामला दर्ज कर लिया और उनकी तलाश में जुट गई है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor