डीएम,एसपी ने आगामी त्योहारों के मद्देनजर सरांय अकिल थाना क्षेत्र का भ्रमण कर लिया जायजा

कौशाम्बी,

डीएम,एसपी ने आगामी त्योहारों के मद्देनजर सरांय अकिल थाना क्षेत्र का भ्रमण कर लिया जायजा,

यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी व एसपी राजेश कुमार ने आगामी त्यौहार मोहर्रम को शांतिपूर्ण वातावरण में मनाए जाने के दृष्टिगत सराय अकिल थाना क्षेत्र मेंपैदल गस्त और भ्रमण किया।

इस दौरान उन्होंने मोहर्रम के जुलूस के मार्गों का निरीक्षण भी किया।भ्रमण के दौरान ताजिया रखने के स्थान एवं जुलूस के मार्गो का निरीक्षण करते हुए ताजियादारों एवं अन्य संभ्रांत व्यक्तियों से वार्ता की तथा उन्हें सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया साथ ही त्यौंहार को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए जाने हेतु आम जनमानस से अपील करते हुए अफवाहों पर ध्यान न देने की बात कही,त्यौहार को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु सर्वसम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस अवसर पर एसडीएम चायल एंव अधिशासी अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor