कौशाम्बी,
डीएम ने जनपद के सभी स्नान घाटों पर पक्के घाट, टॉयलेट एवं चेंजिंग रूम आदि सुविधाओं को विकसित किए जाने के लिए प्रस्ताव तैयार कर उपलब्ध कराने के दिए निर्देश,
यूपी के कौशाम्बी मधुसूदन हुल्गी ने सम्राट उदयन सभागार में जिला स्वच्छता समिति, जिला पर्यावरण समिति, जिला गंगा समिति एवं गंगा एक्शन प्लान की बैठक की।
बैठक में डीएम ने कुबरी घाट में गंगा में मिल रहे नालों की टैगिंग के लिए बायो रिमेडियेशन के माध्यम से शोधन कार्य की प्रगति की जानकारी प्राप्त करते हुए अधिशासी अधिकारी दारानगर-कड़ाधाम को कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने श्रावण मास के दृष्टिगत अधिशासी अधिकारी दारानगर को गंगा घाटों की सफाई के साथ ही अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं पर भी विशेष ध्यान देते हुए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने तथा सफाई कार्य का रोस्टर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने गंगा को स्वच्छ बनाए रखने के दृष्टिगत आमजन को भी जागरूक करने के निर्देश दिए।
डीएम ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को सीएम फेलो के माध्यम से जनपद के सभी 14 स्नान घाटों पर श्रद्धालुओं की सुगमता के दृष्टिगत पक्के घाट, टॉयलेट एवं चेंजिंग रूम आदि सुविधाओं को विकसित किए जाने के लिए प्रस्ताव तैयार कर शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए, ताकि शासन को प्रस्ताव प्रेषित की जा सके।
बैठक में सीडीओ विनोद राम त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी सुखराज बंधु एवं प्रभागीय वनाधिकारी आर0एस0 यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।