कौशाम्बी,
डीएम ने जनपद में उत्सव भवन,अंत्येष्टि स्थल एवं पंचायत भवनों में डिजिटल लाइब्रेरी बनाए जाने के लिए शीघ्र प्रस्ताव उपलब्ध कराने के दिए निर्देश,
यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी ने सम्राट उदयन सभागार में जिला स्वच्छता समिति की बैठक की।
बैठक में डीएम ने विकास खंडवार आर0आर0सी0 सेंटर के निर्माण की प्रगति की समीक्षा के दौरान निर्माणाधीन 14 आर0आर0सी0 सेंटर का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने विकास खंड सरसवा में 04 आर0आर0सी0 सेंटर का निर्माण कार्य भूमि की अनुपलब्धता के कारण शुरू नहीं हो पाने तथा कार्य में लापरवाही बरतने पर सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) सरसवा को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए।
जिला पंचायतराज अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में उत्सव भवन का निर्माण कार्य कराया जाना है। प्रत्येक पंचायत भवन में डिजिटल लाइब्रेरी एवं 10 अंत्येष्टि स्थल बनाया जाना है, जिस पर डीएम ने इन सभी के निर्माण के लिए आवश्यक कार्यवाही करते हुए प्रस्ताव तैयार कर शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।