तीन दिन के दौरे पर कौशाम्बी पहुंचे सीएम के दूत

कौशाम्बी

सरकार के आदेश पर जिले के नोडल अफसर भुवनेश कुमार कौशाम्बी पहुचे । अझुवा मंडी समिति परिसर में संचालित धान क्रय केंद्र की हकीकत जानने के लिए नोडल अफसर भुवनेश कुमार पहुंचे।मंडी में मौजूद कृषकों से वार्ता की ,बाद में क्रय केंद्र में प्रभारी की बैठक लेकर धान खरीद की समीक्षा भी की !मंडी समिति में नोडल अफसर भुवनेश कुमार 1:00 बजे पहुंचे ।नोडल अफसर आने की जानकारी पाकर सुबह से ही खलबली मची थी। साफ सफाई की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई ।धान क्रय केंद्र का बारीकी से नोडल अफसर भुवनेश कुमार द्वारा निरीक्षण किया गया।केंद्र प्रभारी से मंडी परिसर में चारों ओर फैले धान को तेजी से तौलने का निर्देश दिया। जिससे किसानों को केंद्र में आने और तौल करवाने में किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े ।नोडल अफसर ने अभी तक की गई तौल व वहां लगे बोरो के विषय में भी जानकारी ली ,और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।धान खरीद व्यवस्था से नोडल अधिकारी संतुष्ट दिखे।

समीक्षा के दौरान एक किसान अवध नरेश सिंह निवासी बगहा कनवार ने नोडल अधिकारी से लिखित में शिकायत करते हुए धान ना खरीदे जाने की शिकायत करते हुए बताया की संबंधित लेखपाल की वजह से उसका धान नहीं खरीदा जा रहा। किसान ने लेखपाल अशोक कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा उसका धान का सत्यापन कम किया गया, पैसे की मांग पूरी न कर पाने की वजह से 63 कुन्तल धान का सत्यापन किया गया ।जबकि 122 कुन्तल मेरा धान खरीद होना चाहिए। किसान को नोडल अधिकारी ने संतुष्ट करते हुए शीघ्र ही उसके धान खरीदे जाने का आश्वासन दिया ।

इस दौरान मंडी समिति एम आई राकेश चौरसिया ने बताया इस केंद्र पर 25000 कुंटल धान खरीदने का लक्ष्य था ।जिसके सापेक्ष 19500 कुंटल धान खरीदा जा चुका है 11300 कुंटल धान का उठान हो चुका है 8200 कुंतल धान चट्टों पर लगा है इस अवसर पर नोडल अफसर के साथ कौशांबी डीएम अमित कुमार सिंह एडीएम मनोज अधिशासी अधिकारी अझुवा सूर्य प्रकाश गुप्ता एम आई राकेश कुमार चौरसिया एस एम आई अजय साहू यस एम् आई सीमा मौर्य मंडी समिति सचिव प्रभारी अझुवा गोपाल जी व्यापारी दीपक केसरवानी विक्की केसरवानी सहित तमाम व्यापारी मौजूद रहे इस दौरान कई कृषक भी मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor