यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) टीम का हुआ गठन

कौशाम्बी

यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन(यूटा) के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठौर के निर्देशन में कौशाम्बी जनपद की जिला कार्यसमिति का निर्विरोध गठन किया गया। प्रांतीय कार्यसमिति द्वारा तय चुनाव पर्यवेक्षक डॉ. संग्राम सिंह- जिलाध्यक्ष यूटा चित्रकूट की देखरेख में निर्वाचन अधिकारी- काशिफ इकबाल जिला महामंत्री यूटा चित्रकूट एवं सह निर्वाचन अधिकारी- शैलेंद्र सिंह ने विधिक रूप से घोषित उपस्थित सैंकडों सदस्यों के समक्ष विधिक एवं लोकतांत्रिक प्रक्रिया के माध्यम से जिला कार्यसमिति के निर्धारित सभी पदों हेतु नामांकन जमा कराए। तदोपरांत निर्विरोध रूप से जिला कार्यसमिति का गठन किया।

 

घोषित कार्यसमिति में –
बलराम त्रिपाठी- जिलाअध्यक्ष,
आकाश सिंह – महामंत्री
भार्गव यादव – वरिष्ठ उपाध्यक्ष,
दिलीप वर्मा- कोषाध्यक्ष,
राहुल पांडेय,सत्येंद्र सिंह,रविभूषण पाठक,अंकित श्रीवास्तव व जयप्रकाश – उपाध्यक्ष,
लवलेश पांडेय व सनी सिंह- जिला प्रवक्ता,
मोहित सिंह-जिला मीडिया प्रभारी,
विद्यासागर सिंह- संयुक्त महामंत्री,
शिव सिंह- संगठन मंत्री,
चंद्रप्रकाश यादव,रोहित सिंह,आनंद सिंह,मोहम्मद मोगीस सिद्दीकी-प्रचार मंत्री,
अनिल कुमार-लेखाकार,
अनंत सिंह-आय-व्यय निरीक्षक एवं
अमन सिंह बैरागी-सोशल मीडिया प्रभारी के पद पर निर्वाचित घोषित हुए।


नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष बलराम त्रिपाठी ने अपनी पूरी टीम के साथ संगठन की रीति व नीति के साथ शिक्षक हित में पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करने की शपथ लेते हुए, चुनाव में प्रतिभाग करने वाले सभी शिक्षकों को आश्वस्त किया कि सभी लोग मिलकर जनपद के शिक्षकों को शोषण व भ्रष्टाचार से मुक्त करने हेतु संघर्ष करेंगे। अब शिक्षक भय मुक्त होकर शिक्षण कार्य कर सकेंगें। अब किसी भी बाबू, लिपिक अथवा अधिकारी द्वारा शिक्षकों का शोषण नहीं करने दिया जाएगा । शिक्षकों के मान सम्मान व अधिकारों की यथासंभव सुरक्षा की जाएगी,जिससे जनपद के शिक्षक भयमुक्त होकर शिक्षण कार्य सकेंगे और निश्चित रूप से शैक्षिक गुणवत्ता के सुधार में अपना पूर्ण सहयोग देकर जनपद का नाम ऊंचा करेंगे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor