कौशाम्बी,
डीएम की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शैक्षिक समीक्षा बैठक एवं ARP उन्मुखीकरण सम्पन्न,
यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी की अध्यक्षता में शिक्षा गुणवत्ता,निपुण लक्ष्य,नामांकन वृद्धि एवं विद्यालय निरीक्षण पर आधारित बैठक सम्पन्न हुई।बैठक में ARP उन्मुखीकरण के अंतर्गत उनकी भूमिका, उत्तरदायित्व व फील्ड कार्यों की रूपरेखा स्पष्ट की गई।
डीएम ने कहा कि संघर्षशील विद्यालयों व बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जाय। शिक्षक व अभिभावकों में व्यवहार परिवर्तन, संवाद व PTM के माध्यम से लाया जाय। कक्षा अवलोकन व स्पॉट असेसमेंट नियमित व निर्भय वातावरण में हो। शिक्षकों को सामाजिक सम्मान मिले, ARP सम्मानजनक संवाद बनाए रखें। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में समयबद्धता, गुणवत्ता, सहभागिता और सहानुभूतिपूर्ण नेतृत्व के माध्यम से ही निपुण लक्ष्य की प्राप्ति संभव है।
BSA कमलेंद्र कुमार कुशवाहा ने कहा कि आमजन को विद्यालयों के पेयरिंग के संबंध में सकारात्मक पहलुओं के विषय में जानकारी दी जाय। गुणवत्ता के साथ ही निपुणता प्राप्त की जाय।
बैठक में सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी, प्रचार्या डायट निधि शुक्ला, मेंटर, SRG एवं ARP टीम उपस्थित रही।