डीएम ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में एकेडमिक ब्लॉक,अतिरिक्त कक्ष व कंप्यूटर लैब के निर्माण कार्य में प्रगति लाने के दिए निर्देश

कौशाम्बी,

डीएम ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में एकेडमिक ब्लॉक,अतिरिक्त कक्ष व कंप्यूटर लैब के निर्माण कार्य में प्रगति लाने के दिए निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी ने सम्राट उदयन सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।

डीएम ने जनपद के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में बनाए जा रहे एकेडमिक ब्लॉक, अतिरिक्त कक्ष व कंप्यूटर लैब के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा के दौरान अपेक्षित प्रगति न पाए जाने पर कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुए अधिशासी अभियंता यू.पी.सी.एल.डी.एफ. को प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला समन्वयक,कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय को नियमित भ्रमण कर निर्माण कार्यों में प्रगति सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिए।

डीएम ने प्रोजेक्ट अलंकार के अंतर्गत जनपद के राजकीय विद्यालयों में कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा के दौरान अपेक्षित प्रगति न पाए जाने पर अधिशासी अभियंता,यूपी सिडको को कार्यों में प्रगति लाने एवं बाउंड्री वॉल का निर्माण का शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

बैठक में सीडीओ विनोद राम त्रिपाठी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor