डीएम ने 111 आंगनबाड़ी केंद्र बंद पाए जाने पर कार्यकत्रियों का एक दिन का मानदेय रोकने CDPO सरसवा,सिराथू,कड़ा व नेवादा को कारण बताओ नोटिस जारी करनेके दिए निर्देश

कौशाम्बी,

डीएम ने 111 आंगनबाड़ी केंद्र बंद पाए जाने पर कार्यकत्रियों का एक दिन का मानदेय रोकने CDPO सरसवा,सिराथू,कड़ा व नेवादा को कारण बताओ नोटिस जारी करनेके दिए निर्देश ,

यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी ने सम्राट उदयन सभागार में जिला पोषण समिति की बैठक की।

डीएम ने ई-के.वाई.सी. एवं संभव अभियान के अंतर्गत अच्छी प्रगति पाए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि शेष रह गए कार्यों को भी शीघ्र पूर्ण करा लिया जाय। उन्होंने सभी सी.डी.पी.ओ. एवं सुपर वाइजर को आशाओं से समन्वय कर ई-कवच पोर्टल पर शत-प्रतिशत फीडिंग सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने पोषण ट्रैक्टर की समीक्षा के दौरान पाया कि कल 31 जुलाई,2025 को 111 आंगनबाड़ी केंद्र बंद थे,इन आंगनबाड़ी केंद्रों को नहीं खोला गया था,नाराज़गी प्रकट करते हुए संबंधित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का एक दिन का मानदेय रोकने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने सभी सी.डी.पी.ओ. को निर्देशित किया कि ऐसे आंगनबाड़ी कार्यकत्री, जिनके द्वारा पोषण ट्रैक्टर पर जियो फेंसिंग एरिया के बाहर आंगनबाड़ी केंद्र को खोला गया है या जो आंगनवाड़ी केंद्र बंद पाए गए हैं, उन सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाय।

डीएम ने कहा कि जिस प्रकार शिक्षक संकुल की बैठक प्रत्येक माह आयोजित की जाती है, उसी प्रकार, अब जनपद में आंगनबाड़ी संकुल की बैठक प्रत्येक माह की तीसरे मंगलवार एवं बृहस्पतिवार को आयोजित की जाय। सी.डी.पी.ओ. प्लान कर यह बैठक ऐसे सेक्टर में आयोजित करेंगे, जो सेक्टर संघर्षशील या जिनमे अपेक्षित प्रगति नहीं हैं व बैठक की एजेंडा भी जारी की जाए तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बैठक से संबंधित पंपलेट भी दिए जाए।

डीएम ने आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों की उपस्थिति कम पाए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि अभिभावकों से वार्ता कर आगामी 15 दिन में 70 प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त को प्रत्येक ब्लॉक में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 05-05 आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आशा एवं ए.एन.एम. को सम्मानित किया जाय। उन्होंने पोषण ट्रैक्टर पर वी.एच.एस.एन.डी. सेशन की फीडिंग में लापरवाही पाए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए सी.डी.पी.ओ सरसवा,सिराथू, कड़ा व नेवादा को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

डीएम ने आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण कार्य की समीक्षा के दौरान सभी सी.डी.पी.ओ को निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि ग्राम प्रधान इचौली द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण कार्य में रुचि नहीं ली जा रही है, जिस पर डीएम ने जिला पंचायतराज अधिकारी के माध्यम से ग्राम प्रधान को नोटिस जारी कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी सी.डी.पी.ओ को आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के घर-घर भ्रमण, पोषण वितरण एवं आवश्यक उपकरण की उपलब्धता सुनिश्चित बनाए रखने पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने नवचयनित आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षण दिए जाने के भी निर्देश दिए।

बैठक में सीडीओ विनोद राम त्रिपाठी, डी.सी. मनरेगा मनोज वर्मा एवं जिला विकास अधिकारी शैलेंद्र व्यास सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor