कौशाम्बी,
डीएम ने उच्च प्राथमिक विद्यालय (इंग्लिश मीडियम)नकड़ा का किया आकस्मिक निरीक्षण,परखी शिक्षा की गुणवत्ता,
यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी ने सोमवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय कड़ा (इंग्लिश मीडियम) का आकस्मिक निरीक्षण किया।
डीएम ने उच्च प्राथमिक विद्यालय के निरीक्षण के दौरान कक्षा-08 की छात्र-छात्राओं से अंग्रेजी की किताब पढ़वाकर शिक्षा की गुणवत्ता को परखा, शिक्षा की गुणवत्ता ठीक पाई गई। उन्होंने प्रधानाध्यापक को बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं मानक के अनुसार मध्यान्ह भोजन प्रदान करने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही उन्होंने प्रयास कर विद्यार्थियों की और उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दियें। निरीक्षण के दौरान सभी अध्यापक उपस्थित पाये गए।