डीएम ने की सोशल सेक्टर एवं रानी लक्ष्मीबाई महिला व बाल सम्मान कोष की समीक्षा,दिए आवश्यक निर्देश 

कौशाम्बी,

डीएम ने की सोशल सेक्टर एवं रानी लक्ष्मीबाई महिला व बाल सम्मान कोष की समीक्षा,दिए आवश्यक निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी ने कार्यालय कक्ष में सोशल सेक्टर एवं रानी लक्ष्मीबाई महिला व बाल सम्मान कोष की समीक्षा बैठक की।

डीएम ने रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान की समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारियों से कहा कि कोई भी प्रकरण लंबित न रहने पाए तथा एक सप्ताह के अन्दर बैंकर्स से समन्वय कर शेष रह गये लाभार्थियों के खाता खुलवा दिया जाय।

डीएम ने सोशल सेक्टर की समीक्षा के दौरान नियुक्त नोडल अधिकारियों को राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों का नियमित रूप से निरीक्षण करने तथा 12 सितम्बर, 19 सितम्बर एवं 22 सितम्बर को तहसील स्तर पर कैंप लगाकर विभिन्न योजनाओं से पात्र लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जे.ई.ई./नीट आदि प्रतियोगी परीक्षाओं के समान बच्चों के लिए दिनांक 04 सितम्बर, 11 सितम्बर एवं 18 सितम्बर को परीक्षा आयोजित किया जाय, जिससे बच्चें प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पूर्व से ही तैयार हो सकें। उन्होंने राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति पर विशेष ध्यान देते हुए और उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिए।

डीएम ने राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों में क्रिटिकल गैप के अन्तर्गत कराये जाने वाले कार्यों एवं विभाग द्वारा आवंटित धनराशि के सापेक्ष कराये जाने वाले कार्यों का आगणन अभी तक नहीं बनाए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए आज सायं तक आगणन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत लम्बित आवेदनों का सत्यापन कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के भी निर्देश दिए।

उन्होंने छात्रवृत्ति योजना की समीक्षा के दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी एवं जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को जिला विद्यालय निरीक्षक से समन्वय कर छात्रवृत्ति से सम्बन्धित सभी कार्यवाही यथा-डाटा फॉरवर्ड किया जाना आदि कार्यवाही आज सायं तक पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

डीएम ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, पारिवारिक लाभ योजना, कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना आदि योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

बैठक में सीडीओ विनोद राम त्रिपाठी, जिला समाज कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार एवं जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी अश्विनी कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor