कौशाम्बी,
डीएम ने MOU हस्ताक्षरित निवेशकों की समस्याओं के समाधान के संबंध में अधिकारियों के साथ की बैठक,LDM को कारण बताओ नोटिस जारी करने और AMA का वेतन रोकने के दिए निर्देश,
यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी ने सम्राट उदयन सभागार में एम.ओ.यू. हस्ताक्षरित निवेशकों की समस्याओं के समाधान के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक में डीएम ने निवेशकों की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करते हुए समस्या को निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने उपायुक्त उद्योग को संबंधित अधिकारियों से समन्वय कर निवेशकों की समस्याओं को निस्तारित करने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने बैठक में अनुपस्थित रहने पर एल.डी.एम. को कारण बताओं नोटिस जारी करने एवं अपर मुख्य अधिकारी,जिला पंचायत का वेतन रोकने के निर्देश दिए।
बैठक में एम.ओ.यू. हस्ताक्षरित निवेशकों द्वारा उद्यम स्थापित करने के लिए भूमि की अनुपलब्धता व बैंक से ऋण न मिलने आदि समस्याओं से अवगत कराया गया, जिस पर डीएम ने कहा कि जनपद में औद्योगिक आस्थान विकसित करने के लिए भूमि चिन्हित कर ली गई है। इसके साथ है उन्होंने उपायुक्त उद्योग को संबंधित बैंकर्स के साथ बैठक कर ऋण से संबंधित समस्याओं को निस्तारित कराने के निर्देश दिए।