डीएम,एसपी ने दुर्गा प्रतिमा विसर्जन हेतु चिन्हित पक्का तालाब मूरतगंज का किया निरीक्षण,दिए आवश्यक निर्देश 

कौशाम्बी,

डीएम,एसपी ने दुर्गा प्रतिमा विसर्जन हेतु चिन्हित पक्का तालाब मूरतगंज का किया निरीक्षण,दिए आवश्यक निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी एसपी राजेश कुमार एवं डीएम मधुसूदन हुल्गी ने थाना संदीपन घाट क्षेत्रांतर्गत मूरतगंज में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन हेतु चिन्हित तालाब का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान डीएम,एसपी तालाब की गहराई, साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था तथा भीड़-भाड़ को नियंत्रित करने हेतु किए गए प्रबंधों का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि विसर्जन के समय सुरक्षा के दृष्टिगत पर्याप्त पुलिस बल, पीएसी एवं गोताखोर की तैनाती सुनिश्चित की जाए।

डीएम एवं एसपी m यह भी कहा कि दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा, सुगम मार्ग व्यवस्था, यातायात नियंत्रण तथा शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए समुचित प्रबंध किए जाएं। साथ ही, साफ-सफाई व स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने तथा पर्यावरण को सुरक्षित रखने के निर्देश भी दिए।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor