कौशाम्बी
एसडीएम चायल ने नगर पालिका परिषद भरवारी में विकास कार्यो का किया निरीक्षण,
नगर पालिका परिषद भरवारी में करोड़ो रूपये से कराए गए विकास कार्यो का निरीक्षण करने नगर पालिका परिषद प्रशासक एवम एसडीएम चायल राजेश श्रीवास्तव पहुच गए।एसडीएम चायल राजेश श्रीवास्तव ने भरवारी कस्बे में कई स्थानों पर इंटरलाकिंग और नाली निर्माण के कार्यो का निरीक्षण किया।एसडीएम ने केशव नगर वार्ड नम्बर 20 में इंटरलाकिंग एवम नाली निर्माण के कार्यो का निरीक्षण किया।नगर पालिका लिपिक बबलू गौतम ने प्रशासक को कार्यो का निरीक्षण कराया। उन्होंने नगर पालिका परिषद क्षेत्र की दलित बस्तियों एवम पानी टंकी परिसर के सौन्दरीकरण कार्य को देखा और नगर पालिका द्वारा कराए गए विकास कार्यो की सराहना की।