कौशाम्बी,
डीएम,एसपी ने आगामी त्यौहारों को सकुशल एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने के मद्देनजर संबंधित अधिकारियों के साथ की बैठक,
यूपी के कौशाम्बी में कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में डीएम मधुसूदन हुल्गी एवं एसपी राजेश कुमार की अध्यक्षता में आगामी त्यौहार दीपावली एवं छठ पूजा सकुशल व शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की गई। बैठक में संबंधित एसडीएम, सीओ एवं अन्य विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। डीएम ने बिजली, स्वच्छता, जलापूर्ति एवं यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के निर्देश दिए। एसपी राजेश कुमार ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्क दृष्टि रखने, बाजारों ,भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती, पैदल गश्त, ड्रोन एवं सीसीटीवी से निगरानी, तथा संवेदनशील स्थलों पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।
इस दौरान डीएम एसपी ने त्यौहारों के दौरान जनपद में शांति, सुरक्षा एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने हेतु सभी अधिकारियों को समन्वय स्थापित करते हुए प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।