कौशाम्बी,
पटाखा बिक्री स्थल पर सुरक्षा के सभी मानकों का अनुपालन सुनिश्चित कराने एवं मिलावटी खाद्य पदार्थों के विरुद्ध और प्रभावी कार्यवाही करने के डीएम ने दिए निर्देश,
यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी की अध्यक्षता में सम्राट उदयन सभागार में आगामी त्यौहार-धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा, भैया दूज व छठ पूजा आदि त्यौहार को सकुशल एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने के लिए नियुक्त सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट व सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक संपन्न हुई।
बैठक में डीएम ने सुपर जोनल,जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट से कहा कि अपने-अपने क्षेत्र के अंतर्गत पटाखा बिक्री स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा के सभी मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करा लिया जाय। पटाख़े की दुकानें कपड़े से न बनी हो, सुनिश्चित कर लिया जाय। पटाखें की दुकानें, धातु की चादर से ही अवश्य बनी होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित कर लिया जाय कि पटाखें की दुकान आमने-सामने न लगी हो, दुकानों के बीच पर्याप्त दूरी होनी चाहिए। क्षमता से अधिक दुकानें, एक ही स्थान पर नहीं लगी होनी चाहिए। पटाखें की दुकानें, पटाखा बिक्री स्थल के लिए चिन्हित स्थानों पर ही लगी होनी चाहिए। पटाखा बिक्री स्थल पर अग्निशमन यंत्रों, पानी व बालू आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करा लिया जाय। पटाखा बिक्री स्थल पर पटाखा बजाने की अनुमति न दिया जाय। पटाखा बिक्री स्थल की साफ-सफाई, प्रकाश की व्यवस्था एवं पानी की उपलब्धता सुनिश्चित कर लिया जाय।
डीएम ने सुपर जोनल,जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट से कहा कि ड्यूटी पूर्ण जिम्मेदारी के साथ किया जाय। किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाय। अपने क्षेत्र की संपूर्ण जानकारी रखें तथा अपने पास अग्निशमन अधिकारी, चौकी प्रभारी, सीओ एवं उप एसडीएम का मोबाइल नंबर अवश्य रखें। पटाखा भंडारण स्थल का भी निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करा लिया जाय। क्षेत्र भ्रमण के दौरान आमजन से संवाद बनाए रखा जाय। सभी अधिकारी आपसी समन्वय बनाकर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें।
उन्होंने सीडीओ को कंट्रोल रूम बनाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने सीएमओ को पटाखा बिक्री स्थल एवं मुख्य बाजारों के आसपास एंबुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित रखने एवं चिकित्सकों को अलर्ट रखने के निर्देश दिए। त्योहार पर भ्रमणशील रहे एवं मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करें। उन्होंने कहा कि व्यापारियों से अपील कर ज्वेलरी की दुकानों पर सी.सी.टी.वी. कैमरा लगवा दिया जाय एवं सी.सी.टी.वी. कैमरा की क्रियाशीलता सुनिश्चित कर लिया जाय। उन्होंने सहायक आयुक्त, खाद्य को मिलावटी खाद्य पदार्थों के विरुद्ध और प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
एसपी राजेश कुमार ने सभी अधिकारियों से कहा कि पटाखा बिक्री स्थल पर सुरक्षा के सभी मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करा लिया जाय। पूरी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी किया जाय। किसी महिला के साथ छेड़खानी एवं चेन स्नेचिंग की घटना न होने पाए। अफवाहों पर ध्यान न दिया जाए। उन्होंने कहा कि पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाई जाएगी।
बैठक में सीडीओ विनोद राम त्रिपाठी, एडीएम न्यायिक प्रबुद्ध सिंह, एएसपी राजेश कुमार सिंह, सभी एसडीएम एवं सीओ सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।