त्यौहारों के मद्देनजर एसपी ने एएसपी और पुलिस फोर्स के साथ मंझनपुर में किया पैदल गश्त,लोगो को दिया सुरक्षा का भरोसा

कौशाम्बी,

त्यौहारों के मद्देनजर एसपी ने एएसपी और पुलिस फोर्स के साथ मंझनपुर में किया पैदल गश्त,लोगो को दिया सुरक्षा का भरोसा,

यूपी के कौशाम्बी जिले में आगामी त्यौहार धनतेरस, दीपावली एवं भाई दूज के दृष्टिगत जनपद में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने हेतु एसपी ने एएसपी व सीओ मंझनपुर एवं थाना मंझनपुर पुलिस फोर्स के साथ कस्बा मंझनपुर में पैदल गश्त की।

इस दौरान कस्बा मंझनपुर के बाजारों, मुख्य मार्गों, धार्मिक स्थलों, मिश्रित आबादी एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा स्थानीय थाना पुलिस को सतर्क दृष्टि बनाए रखने, संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल की प्रभावी तैनाती करने, एवं संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की सघन चेकिंग करने के निर्देश दिए ।

एसपी राजेश कुमार ने दुकानदारों एवं आमजन से शांति, सौहार्द एवं आपसी भाईचारे के साथ त्यौहार मनाने की अपील की। साथ ही पुलिस कर्मियों को रात्रि गश्त, पेट्रोलिंग, एवं यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor