डिप्टी सीएम ने जनपद में अमरूद,केला,बेर,मिर्च की पैकेजिंग के लिए पैकेजिंग केंद्र बनाने के एवं खाद्य प्रसंस्करण यूनिट लगाए जाने के लिए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

कौशाम्बी: डिप्टी सीएम ने जनपद में अमरूद,केला,बेर,मिर्च की पैकेजिंग के लिए पैकेजिंग केंद्र बनाने के एवं खाद्य प्रसंस्करण यूनिट लगाए जाने के लिए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के दिए निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी पहुंचे प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य म ने मां शीतला अतिथि गृह, सयारा में जनपद के अधिकारियों के साथ बैठक की।

बैठक में डिप्टी सीएम ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी से कहा कि शीत ऋतु के दृष्टिगत जनपद के सभी गौ-आश्रय स्थलों में गोवंशों को ठंड से बचाव के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं एवं भूसा-चारा आदि की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित बनाएं रखी जाय। उन्होंने जनपद में नवनिर्मित इंक्यूबेशन सेंटर का शीघ्र संचालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने जनपद में प्रचुर मात्रा में उत्पादित अमरूद, केला, बेर, मिर्च की पैकेजिंग के लिए पैकेजिंग केंद्र बनाने के साथ ही ब्रांडिंग व मार्केटिंग पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपद में खाद्य प्रसंस्करण यूनिट लगाए जाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

डिप्टी सीएम ने कहा कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को विद्यालय का यूनिफॉर्म तैयार करने आदि स्वयं का उद्यम स्थापित करने के लिए प्रशिक्षण व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाय, ताकि महिलाएं आर्थिक रूप से और सशक्त एवं आत्मनिर्भर हो सके। उन्होंने अधिशासी अभियंता,विद्युत से कहा कि जनपद में निर्धारित समयावधि तक विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के साथ ही निर्धारित समयावधि में खराब ट्रांसफार्मर को बदलने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने मां शीतला अतिथि गृह, सयारा में एक और मीटिंग हाल बनाए जाने के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।

डिप्टी सीएम ने कहा कि जनपद में उपयुक्त विद्यालयों को ही परीक्षाओं के लिए केंद्र बनाया जाए। उन्होंने सीएमओ डॉ0 संजय कुमार से कहा कि जनपद के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि पारदर्शी तरीके से कार्य कर उत्कृष्ट कार्य करें। उन्होंने एसपी राजेश कुमार को जनपद में अपराध पर नियंत्रण एवं शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए।

बैठक में अध्यक्ष,जिला पंचायत कल्पना सोनकर, भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य, डीएम डॉ. अमित पाल,एसपी राजेश कुमार व सीडीओ विनोद राम त्रिपाठी उपस्थित रहें

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor