डीएम ने स्थायी गौ-आश्रय स्थल कादिराबाद का किया निरीक्षण,गोवंशों को ठण्ड से बचाव की नहीं मिली व्यवस्था, पंचायत सचिव से मांगा स्पष्टीकरण

कौशाम्बी: डीएम ने स्थायी गौ-आश्रय स्थल कादिराबाद का किया निरीक्षण,गोवंशों को ठण्ड से बचाव की नहीं मिली व्यवस्था,पंचायत सचिव से मांगा स्पष्टीकरण,

यूपी के कौशाम्बी डीएम डॉ. अमित पाल ने स्थायी गौ-आश्रय स्थल, कादिराबाद का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।डीएम ने निरीक्षण के दौरान मुख्य पशु चिकित्साधिकारी से संरक्षित गोवंशों की संख्या, गौशाला की क्षमता व केयर टेकरों की संख्या आदि जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि गौशाला में साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाय।

उन्होंने गौशाला में गोवंशों को ठण्ड से बचाव के लिए समुचित व्यवस्था न पाये जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए सचिव, ग्राम पंचायत से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने सचिव, ग्राम पंचायत को गौशाला में मानक के अनुरूप तिरपाल लगाने, हैलोजन लाइट लगाने एवं टूटे हुए शेड को शीघ्र ठीक कराने के निर्देश दिए। उन्होंने गौशाला में बनाये गये खाद गड़ढे को व्यवस्थित तरीके से क्रियान्वित कराने के भी निर्देश दिए।

डीएम ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को गौशाला में संरक्षित गोवंशो के सम्वर्धन के लिए किसी संस्था से पार्टनरशिप करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्टॉक पंजिका आदि के अवलोकन के दौरान सूचनाएं अपडेट न पाये जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को कार्यशैली में सुधार लाते हुए कार्यों को जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन करने के निर्देश दिए।

उन्होने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को गौशाला में भूसा-चारा आदि की पर्याप्त उपलब्धता के साथ ही गोवंशों को ठण्ड से बचाव के लिए सभी आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने सहभागिता योजना के तहत सुपुर्दगी में दिए गए गोवंशो की जानकारी प्राप्त करते हुए मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को नियमित रूप से सत्यापन कराने के निर्देश दिए।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor