डीएम ने पं0 दीन दयाल किसान समृद्धि योजना के अन्तर्गत ग्राम-अर्का फतेहपुर में कराये गए कार्यों का निरीक्षण कर लिया जायजा

कौशाम्बी:डीएम ने पं0 दीन दयाल किसान समृद्धि योजना के अन्तर्गत ग्राम-अर्का फतेहपुर में कराये गए कार्यों का निरीक्षण कर लिया जायजा,

यूपी के कौशाम्बी डीएम डॉ. अमित पाल ने मंगलवार को भूमि संरक्षण विभाग द्वारा पं0 दीन दयाल किसान समृद्धि योजना के अन्तर्गत ग्राम-अर्का फतेहपुर में कराये गए कार्यों-अवरोध बांध, पेरिफेरल बांध एवं मार्जिनल बांध का निरीक्षण कर जायजा लिया।

डीएम ने निरीक्षण के दौरान भूमि संरक्षण अधिकारी से परियोजना चयन का आधार व किसानों को लाभ आदि जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि परियोजना में पक्का कार्य का निष्पादन गुणवत्तापूर्ण कराया जाय तथा पं0 दीन दयाल किसान समृद्धि योजना के अन्तर्गत संचालित परियोजनाओं की प्रगति उपलब्ध कराई जाय।

उन्होंने पं0 दीन दयाल किसान समृद्धि योजना के अन्तर्गत कराये जा रहें कार्यों की प्रगति की जानकारी भूमि संरक्षण अधिकारी द्वारा ठीक प्रकार से अवगत न कराये जाने पर, उनसे स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने मौके पर उपस्थित किसानों से कराये गए कार्यों से लाभान्वित होने की जानकारी प्राप्त करने पर बताया गया कि इन कार्यों से खेती के कार्य में लाभ हुआ है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor