कौशाम्बी: डीएम ने प्रोजेक्ट अलंकार के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने के दिए निर्देश,
यूपी के कौशाम्बी डीएम डॉ.अमित पाल ने मंगलवार को कार्यालय कक्ष में प्रोजेक्ट अलंकार एवं प्रयागराज एयरपोर्ट से कौशाम्बी तक फोरलेन सड़क के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की।
डीएम ने प्रोजेक्ट अलंकार के अंतर्गत राजकीय हाईस्कूल/इंटर कॉलेजों में कराए जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा के दौरान राजकीय हाईस्कूल,अर्कामहावीर में कार्य लम्बित पाए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए टीम गठित कर निर्माण कार्यों की जांच कराकर संबंधित की जिम्मेदारी तय करते हुए आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने सहायक अभियंता,यूपीसिडको को राजकीय विद्यालयों में बाउंड्रीवॉल का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के भी निर्देश दिए।
डीएम ने अधिशासी अभियंता, लोनिवि निर्माण खंड से प्रयागराज एयरपोर्ट से कौशाम्बी तक फोरलेन सड़क के निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि संबंधित एसडीएम से समन्वय कर भूमि से संबंधित आ रही समस्याओं का समाधान कराते हुए निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ समयबद्ध पूर्ण कराई जाय।
डीएम ने प्रधानाचार्य स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय एवं कार्यदाई संस्था से मेडिकल कॉलेज के हस्तांतरण के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि शेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराकर हस्तांतरण कर दिया जाय।
बैठक में सीडीओ विनोद राम त्रिपाठी, एडीएम वित्त एवं राजस्व शालिनी प्रभाकर व एडीएम न्यायिक ओम प्रकाश सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।








