विकास कार्यो की समीक्षा बैठक में डीएम ने निर्माण कार्यों को तेजी से पूर्ण कराने एवं कार्यों में लापरवाही बरतने पर अधिकारियों के वेतन रोकने के दिये निर्देश

कौशाम्बी,

विकास कार्यो की समीक्षा बैठक में डीएम ने निर्माण कार्यों को तेजी से पूर्ण कराने एवं कार्यों में लापरवाही बरतने पर अधिकारियों के वेतन रोकने के दिये निर्देश,

डीएम सुजीत कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में विकास कार्यो की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में डीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्राप्त आवेदनों का शीघ्र सत्यापन करा लिया जाय, जिससे पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की कोई शिकायत न आने पाये, शिकायत प्राप्त होने पर संबंधित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। इसके साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के नाम पर पैसे की मांग करने वालों के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कराकर कड़ी कार्यवाही की जाय।
उन्होंने निर्धारित तिथि 31 अक्टूबर 2021 तक पूर्ण होने वाले सभी निर्माण कार्यों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि जो परियोजनायें पूर्ण हो गयी हैं, उन्हें हैण्डओवर कर दिया जाय तथा शेष परियोजनाओं के कार्यों को तेजी से पूर्ण कराया जाय। उन्होंने पूर्ण परियोजना को हैण्डओवर नहीं करने के कारण जिला होम्योपैथिक अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक का वेतन रोकने व स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने बस डिपो मंझनपुर के कार्य में धीमी प्रगति पाये जाने व रूचि न लेने पर कार्यदायी संस्था यू0पी0आर0एन0एस0एस0 एवं निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने पर आवास विकास परिषद से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिये। उन्हांने कहा कि जिन परियोजनाओं के पूर्ण होने की निर्धारित तिथि 30 नवम्बर 2021 है उन सभी परियोजनाओं को निर्धारित तिथि तक पूर्ण करना सुनिश्चित करें।


बैठक में डीएम ने अधिशासी अभियंता सी0एन0डी0एस0, सिंचाई एवं जल निगम, जिला विद्यालय निरीक्षक, उपायुक्त उद्योग, जिला उद्यान अधिकारी तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक के अनुपस्थित रहने पर नाराजगी प्रकट करते हुए स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिये। डीएम द्वारा कन्या सुमंगला योजना, दवाओं की उपलब्धता, एम्बुलेन्स की स्थिति, जननी सुरक्षा योजना, पेंशन, छात्रवृत्ति, पोषण अभियान, श्रम योगी मानधन योजना सहित आदि योजनाओं की प्रगति की भी विस्तृत समीक्षा की गयी।
———

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor